Khabarwala 24 News New Delhi :Argentina Team with Lionel Messi दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर्स में शुमार लियोनल मेसी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के साथ भारत आएंगे। अर्जेंटीना टीम इसी साल में मैच खेलने आएगी। आपको बता दें कि मेसी इससे पहले 2011 में आखिरी बार भारत आए थे, अब 14 साल बाद फुटबॉल स्टार वापस भारत आ रहे हैं।
भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए एचएसबीसी इंडिया ने अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के साथ करार किया है। इस करार के अंतर्गत अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम भारत में एक फ्रेंडली मैच खेलेगी। एएफए के अध्यक्ष क्लाउडियो फैबियन तापिया ने इस करार को टीम के अंतरराष्ट्रीय विस्तार में एक “नया मील का पत्थर” बताया।
भारतीय फैंस के लिए आई अच्छी खबर (Argentina Team with Lionel Messi)
एचएसबीसी इंडिया ने एक बयान में कहा, “अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच के लिए भारत का दौरा करेगी। इस टीम में स्टार प्लेयर लियोनल मेसी भी शामिल होंगे।” करार के तहत अर्जेंटीना टीम भारत के केरल राज्य में इसी साल अक्टूबर में एक फ्रेंडली मैच खेलने आएगी।
2011 में भारत आए थे लियोनल मेसी (Argentina Team with Lionel Messi)
ये मैच केरल के कोच्चि में खेला जाएगा। लियोनल मेसी ने आखिरी बार सितंबर 2011 में भारत का दौरा किया था। उस समय अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में वेनेजुएला टीम के खिलाफ मैच खेला था। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में अर्जेंटीना ने ने 1-0 से जीत दर्ज की थी।
वर्ल्ड कप के लिए किया है क्वालीफाई (Argentina Team with Lionel Messi)
आज खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने ब्राजील को 4-1 से बुरी तरह हराया। इस जीत के साथ अर्जेंटीना ने अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि लियोनल मेसी मैच में नहीं खेले थे। अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2026 में क्वालीफाई करने वाली साउथ अमेरिका की पहली टीम है।