खबरवाला 24 न्यूज पिलखुवा : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरंगपुरी में दंपती के बीच चल रहे विवाद में रिश्तेदारों द्वारा फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर तमंचा और लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद की है।
बजरंगपुरी के रहने वाले युवक की शादी वर्ष 2018 में गाजियाबाद की रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। जिसकी कुछ दिन मौत हो गई। दंपती के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। इसके चलते महिला अपने मायके में जाकर रहने लगी थी। दो महीने पहले व्यक्ति की तरफ से न्यायालय में तलाक के लिए वाद भी दायर किया था। मंगलवार को महिला अपने भाई और मां के साथ ससुराल में पहुंची। जहां दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि रिश्तेदारों की तरफ से गोली भी चलाई गई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना वेव सिटी गाजियाबाद निवासी मनीष यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा, लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस और मोटरसाइिकल बरामद की है।