Khabarwala 24 News New Delhi: Article 370 OTT Release यामी गौतम-स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा थ्रिलर आर्टिकल 370 ने थिएटर्स में जमकर कमाई की। आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी साल 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस महीने इस फिल्म ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ अब आर्टिकल 370 ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। आइए जानते हैं ये फिल्म ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब रिलीज होगी?
कब और कहां रिलीज होगी आर्टिकल 370 (Article 370 OTT Release)
आर्टिकल 370 कश्मीर में अनुच्छे 370 हटाने के ईर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म को दर्शकों से थिएटर्स में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था। वहीं लोग फिल्म की ओटीटटी रिलीज का भी इंतजार कर रहे थे। ऐसे में गुरुवार को, नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट जारी कर आर्टिकल 370 की ओटीटी रिलीज की तारीख अनाउंस कर दी। यामी की ये लेटेस्ट सुपरहिट फिल्म 19 अप्रैल यानी आज से नेटफ्लिक्स पर देखने के लिए उपलब्ध है। नेटफ्लिक्स ने अनाउंसमेंट पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, “अपना रिमाइंडर सेट करे – ऑर्टिकल 370 कल आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर!”
बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई (Article 370 OTT Release)
आदित्य सुहास जंभाले की डायरेक्शनल और आदित्य धर द्वारा प्रोड्यूस आर्टिकल 370 लगभग 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है। हाल ही में यामी गौतम ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर किए थे। इसके मुताबिक आर्टिकल 370 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 81.02 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 109.70 करोड़ रुपये की कमाई की है।
स्टार कास्ट और कहानी (Article 370 OTT Release)
आर्टिकल 370 की कहानी कश्मीर से धारा अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर बेस्ड है, इस फिल्म में आतंकवाद पर भी चोट की गई है। इस फिल्म में यामी गौतम ने आईबी ऑफिसर का किरदार प्ले किया है। वहीं अरुण गोविल ने आर्टिकल 370 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। फिल्म में प्रियामणि और किरण करमरकर ने भी अहम रोल प्ले किया है।