Tuesday, December 24, 2024

Artificial intelligence in Cricket क्रिकेट में अब फुस्स खिलाड़ियों की होगी छुट्टी, खराब प्रदर्शन से गुजर रही पाक टीम ने की तैयारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Artificial intelligence in Cricket क्रिकेट में लंबे दौर से खराब प्रदर्शन से गुजर रही पाकिस्तानी टीम में अबआमूलचूल पर‍िवर्तन किया जा रहा है। हाल में पाकिस्तान में 150 प्लेयर्स में 80 प्रत‍िशत AI के माध्यम से चुने गए हैं और 20 प्रत‍िशत पुराने पैटर्न से यानी मानव (सेलेक्टर्स) द्वारा… अपडेट यह है कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की एंट्री क्रिकेट में भी हुई है। अब इस टूल से पाकिस्तानी टीम का बेड़ापार होगा। इसका इस्तेमाल कर खराब प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स की छुट्टी होगी। इसके ल‍िए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्लान तैयार किया है। यह पूरा प्लान PCB अध्यक्ष मोहस‍िन नकवी का है।

शानदार ख‍िलाड़‍ियों का आंकलन (Artificial intelligence in Cricket)

बकौल नकवी, AI का उपयोग करके चैम्प‍ियंस कप में खेलने वाले शानदार ख‍िलाड़‍ियों को आंका जाएगा। इसके बाद उनकी पाकिस्तानी टीम में एंट्री होगी। वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले ख‍िलाड़ी टीम से बाहर कर दिए जाएंगे। दरअसल, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हाल में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी बेहद खराब प्रदर्शन रहा था। वहीं हाल में बांग्लादेश के ख‍िलाफ हुए रावलप‍िंडी टेस्ट में भी पाकिस्तान को हार मिली थी।

खेल के स्तर को बढ़ाने में मदद (Artificial intelligence in Cricket)

नकवी ने आगे कहा- चैंपियंस कप सितंबर में समाप्त होगा और फिर सभी के लिए रिकॉर्ड बनेंगे. जो भी प्रदर्शन नहीं कर रहा है, उसे तुरंत बदल दिया जाएगा। इससे पूर्व PCB ने चैंपियंस कप में टीमों के मेंटर के रूप में अपने 5 टॉप क्रिकेटरों को नामित किया था। मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस टूर्नामेंट में 5 टीमों के मेंटर होंगे और घरेलू क्रिकेटरों को उनके खेल के स्तर को बढ़ाने में मदद करेंगे।

नहीं है ख‍िलाड़ियों का रिकॉर्ड (Artificial intelligence in Cricket)

दरअसल, हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन ने एक अजीबोगरीब बयान दिया था। इसमें उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान के घरेलू खिलाड़ियों के पास उनके नाम का कोई डेटा नहीं है, जिससे सेलेक्शन पॉल‍िसी में दिक्कत हो रही है। यह कप घरेलू क्रिकेट को मजबूत बनाएगा। हमारे पास 150 खिलाड़ियों का पूल होगा। इसी दौरान एक हैरान करने वाले बयान में कहा कि पीसीबी ने चैंपियंस कप के लिए टीम बनाने के लिए एआई का इस्तेमाल किया।

सेलेक्शन कमेटी-20% वेटेज (Artificial intelligence in Cricket)

इस बारे में PCB अध्यक्ष नकवी ने कहा- जो 150 खिलाड़ी चुने गए हैं। उनमें से 80% AI द्वारा किए गए हैं और 20% मानव का उपयोग कर। कोई भी इसे चुनौती नहीं दे सकता। हमने अपनी सेलेक्शन कमेटी को लगभग 20% वेटेज दिया। अगर हम किसी खिलाड़ी को किसी खराब खिलाड़ी से बदल देते हैं तो आप सबसे पहले शिकायत करेंगे। ऐसे में हमारे पास रिकॉर्ड होंगे और हम सभी पारदर्शी रूप से देख पाएंगे कि टीम में कौन जगह पाने का हकदार है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles