खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़ : एआरटीओ (प्रवर्तन) ने बिना विशेषज्ञ के वाहन का पंजीयन कराने के मामले में 12 वाहन वर्कशाप संचालकों को नोटिस दिया गया है। शासन के आदेश पर 14 बिंदुओं पर अधिकारियों ने जांच की थी। जिले में कुल 17 कंपनियों की वर्कशाप संचालित हैं। जिसमें से 12 में खामी मिली हैं।
शासन ने बीते दिनों जिलों में संचालित वाहन शोरूम पर जांच के आदेश दिए थे। इसमें 14 बिंदुओं को शामिल किया गया था। जांच में सामने आया कि निजी और व्यवसायिक वाहन शोरूम पर बिना विशेषज्ञ के वाहनों का पंजीयन किया जा रहा था।
सर्विस सेंटर पर प्रदूषण जांच केंद्र नहीं लगे थे। इसके अलावा रेट डिस्पले भी नहीं किए गए थे। यहां तक कि फाइलों का रख-रखाव भी सही प्रकार से नहीं हो रहा था। मात्र एक सर्विस सेंटर पर प्रदूषण जांच केंद्र लगा हुआ मिला है। अब मामले में जांच रिपाेर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। इसके अलावा दो पहिया और ई-रिक्शा एजेंसी की भी जांच की गई। जहां शोरूम पर फाइलों का रखरखाव सही प्रकार से नहीं मिला।
एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय का कहना है कि शासन के निर्देश पर जांच की गई है। खामियां मिलने पर नोटिस जारी किए गए हैं। किसी भी हाल में खामी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन के निर्देशों का हर हाल में पालन कराया जाएग।