Khabarwala 24 News Hapur: Arun Govil मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और रामायण धारावाहिक टीवी सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने शहर के विभिन्न इलाकों में रोड शो निकाला। जगह जगह उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
इन संस्थाओं ने किया स्वागत (Arun Govil)
नगर के रेलवे रोड पर स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर से शुरु हुआ और हापुड़ के प्रमुख मार्गों से निकला। सर्वप्रथम अरुण गोविल ने हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में कलेक्टर गंज मंदिर जाकर भगवान हनुमान का आशीर्वाद लिया । उसके उपरांत रेलवे रोड स्थित गीता मेडिकल पर हापुड़ केमिस्ट एसोसिएशन, बीज भंडार एसोसिएशन, गुरुद्वारे पर भारत विकास परिषद, मोबाईल एसोसिएशन ने पथवारी माता पर स्वागत किया । खर्जा पेच वासियों ने स्वागत किया । खल चूरी एसोसिएशन, पेंट एसोसिएशन, विश्व हिंदू परिषद, किराना एसोसिएशन, सर्राफा एसोसिएशन, स्वर्णकार समाज, बाजार बजाजा एसोसिएशन, कसेरा एसोसिएशन, केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति, भारत मेडिकल स्टोर पर, नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन, गोल मार्केट व्यापारी एसोसिएशन, बाल्मीकि समाज व स्वर्ग आश्रम रोड पर भी जगह जगह स्वागत हुआ ।
इन मार्गों पर निकला रोड शो (Arun Govil)
आपको बता दें कि फ्रीगंज रोड से रोड शो शुरू हुआ जो रेलवे रोड होते हुए अतरपुरा चौपला, चंडी रोड, मेरठ गेट, सर्राफा बाजार, छोटी मंडी, बड़ी मंडी, बाजार बजाजा, कसेरठ बाजार, नगर पालिका मार्केट, अतरपुर चौपला होते हुए गोल मार्केट, मेरठ गेट पुलिस चौकी, चंडी रोड, पक्का बाग होते हुए स्वर्ग आश्रम रोड पर दोयमी फाटक कर निकाला गया।
यह रहे मौजूद (Arun Govil)
इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधानसभा जिला अध्यक्ष नरेश तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, चुनाव संयोजक व पूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, विधायक विजयपाल आढ़ती, आर एल डी जिला अध्यक्ष रवींद्र प्रधान, मान सिंह गोस्वामी,कविता मादरे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. पायल गुप्ता, पूर्व चेयरमैन मालती भारती, विनोद गुप्ता, सभासद नितिन पाराशर, प्रशांत त्यागी, सभासद आदित्य सूद, मोहन सिंह, पुनीत गोयल, योगेंद्र चौधरी, सरदार मंजीत सिंह, समेत आदि भाजपा व आर एल डी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता गण बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।