Khabarwala 24 News Hapur: Arun Govil मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के वापस मुंबई लौटने के बाद तरह तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था। सोशल मीडिय पर इसको लेकर काफी चर्चा हो रही थी। इसी बीच रविवार की दोपहर को उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि वह मुंबई क्यों गए हैं। उन्होंने मतदाताओं का आभार भी व्यक्त किया है।
अरुण गोविल ने ट्वीट में क्या कहा (Arun Govil)
टीवी की रामायाण के राम और मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी अरुण गोविल ने ट्वीट में लिखा है कि होली के दिन 24 मार्च को भारतीय जनता पार्टी ने मेरे नाम की घोषणा की और उनके निर्देश पर 26 मार्च को मैं आपके बीच पहुँच गया। एक महीना आपके साथ रहकर आपके सहयोग से चुनाव प्रचार किया। चुनाव संपन्न हुआ।
आपके प्रेम,सहयोग और सम्मान के लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूँ। अब पार्टी के निर्देश पर मैं मुंबई में हूं। यहाँ की ज़िम्मेदारी पूरी करने के लिए।
चुनाव प्रचार में भेजने के लिए पार्टी बना रही कार्यक्रम (Arun Govil)
अरुण गोविल ने ट्वीट में आगे लिखा है कि पार्टी मुझे चुनाव प्रचार के लिये दूसरे क्षेत्रों में भी भेजने का कार्यक्रम बना रही है । इस प्रक्रिया के पूरा होते ही मैं आपके बीच पहुंच जाऊंगा और मेरठ की जनता और भारतीय जनता पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मेरठ को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिये प्रयास आरंभ कर दूँगा। मैं हृदय की गहराइयों से एक बार फिर आपका धन्यवाद करता हूँ जो आपने इस चुनाव में मेरा सहयोग और उत्साहवर्धन किया। मीडिया बंधुओं का भी उनके सहयोग के लिये बहुत-बहुत आभार ।