Khabarwala 24 News Hapur: arvind kejriwal दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए रोष व्यक्त किया। साथ ही आगामी चुनाव में जनता द्वारा इसका जवाब दिए जाने की बात कही।
राजनीति से प्रेरित है गिरफ्तार (arvind kejriwal)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी डाॅ नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है। कांग्रेस के पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार विपक्ष के लोगों को जेल मे डालकर डराना चाहती है पर गठबंधन के लोग डरने वाले नहीं हैं।समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव देवेंद्र जाखड़ ने कहा अगर अरविंद केजरीवाल की रिहाई जल्द नहीं की तो बड़ा आंदोलन होगा।
यह रहे मौजूद (arvind kejriwal)
इस अवसर पर वीपी सिंह, भूरे यादव, अरुण शर्मा, सीमा सागर, गरिमा, रोहतास, संजय यादव, ऋषिपाल सैनी, जोगिंदर दास, आदिल,आजाद ,संजय गहलोत, शहजाद मौजूद रहे।