Khabarwala 24 News New Delhi : Aryan Khan शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी डेब्यू डायरेक्टोरियल सीरीज ‘स्टारडम’ से फिल्म मेकिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, और अब इस सीरीज में सलमान खान का कैमियो करने की खबर से उत्साह बढ़ गया है। सलमान खान, जिन्होंने हाल ही में ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर किया था, अब आर्यन की इस मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट में दिखाई देंगे।
सलमान की एंट्री और ‘स्टारडम’ की कहानी (Aryan Khan)
बताया जा रहा है कि ‘स्टारडम’ एक छह-एपिसोड की डिजिटल सीरीज है, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के अंदर के काम करने के तौर-तरीकों पर आधारित है। खास बात यह है कि इस सीरीज की कहानी आर्यन खान ने खुद लिखी है। इसके साथ ही सलमान खान ने भी अपना कैमियो शूट कर लिया है, जिससे यह प्रोजेक्ट और भी चर्चा में आ गया है।
बॉलीवुड के कई फिल्म सितारे करेंगे कैमियो (Aryan Khan)
इस सीरीज में न सिर्फ सलमान बल्कि शाहरुख खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि, यह अभी तक कंफर्म नहीं है कि दोनों एक साथ एक ही फ्रेम में स्क्रीन शेयर करेंगे या नहीं। इसके अलावा, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, बॉबी देओल, लक्ष्य, और बादशाह जैसे बड़े नाम भी गेस्ट रोल में नजर आएंगे।
राइटर, शो रनर और डायरेक्टर (Aryan Khan)
आर्यन खान सिर्फ इस सीरीज का निर्देशन ही नहीं कर रहे, बल्कि वह इसके राइटर और शो रनर भी हैं। इस सीरीज की शूटिंग मई 2024 में पूरी हो गई थी, और इसके बाद आर्यन ने अपने क्रू और कलाकारों के साथ जश्न भी मनाया था। ‘स्टारडम’ के साथ आर्यन खान का यह डेब्यू बॉलीवुड की नई पीढ़ी के लिए एक अहम कदम साबित हो सकता है। सलमान खान और शाहरुख खान को फिर से एक साथ स्क्रीन पर देखने का उत्साह उनके फैन्स के बीच पहले से ही है। अब आर्यन खान की ‘स्टारडम’ के साथ उनका जुड़ना इस प्रोजेक्ट को और भी खास बना रहा है।