Wednesday, January 22, 2025

Asad Encounter, रिमांड पर Atiq -Asraf…गुड्डू समेत 3 शूटरों की तलाश, जानिए अब आगे उमेश पाल मर्डर केस में क्या होगा ?

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24News Prayagraj Asad news: Umeshpal Murder Case में फरार चल रहे अतीक के बेटे Asad असद का बृहस्पतिवार को UP STF ने Encounter एनकाउंटर कर दिया। इस Encounter एनकाउंटर में Asad असद के अलावा शूटर गुलाम भी ढेर हो गया। यूपी एसटीएफ ने 48 दिन से फरार चल रहे दोनों शूटरों को झांसी में हुई मुठभेड़ के बाद मार गिराया। जिस समय असद का एनकाउंटर चल रहा था, उस समय अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को अलग अलग जेलों से प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया था।
Asad और गुलाम का गुरुवार देर रात को झांसी मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया गया। असद का शव उसके रिश्तेदारों को सौंपा जाएगा। झांसी से दोनों के शव प्रयागराज लाए जाएंगे। बताया गया कि प्रयागराज में ही शव सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। माफिया अतीक ने सुपुर्द -ए -खाक में जाने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने इजाजत देने से इनकार कर दिया। बताया गया कि अब अतीक के ससुर यानी असद के नाना और मामा अंतिम क्रिया करेंगे।

माफिया Atiq Ahmad और Asraf से होगी पूछताछ

यूपी पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को अतीक को साबरमती जेल से और अशरफ को बरेली जेल से लेकर प्रयागराज पहुंची। दोनों को Umeshpal Murder Case उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया. अतीक और अशरफ को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में रखा गया। प्रयागराज पुलिस आज दोनों से पूछताछ करेगी। उमेश पाल मर्डर केस में पुलिस ने सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। धूमनगंज वो थाना है जहां अतीक अहमद पर हत्या का केस उमेश पाल के परिजनों ने दर्ज कराया है।

4 एनकाउंटर में ढेर, 3 की तलाश में जुटी यूपी पुलिस

पुलिस को Umeshpal Murder Case में Atiq Ahmad अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी। इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार को पुलिस ने असद और गुलाम का एनकाउंटर कर दिया। तीन शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश जोरों पर की जा रही है। इससे पहले पुलिस ने दो शूटरों अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया था।

जेल में है अतीक या परिवार या फरार

– अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार है। वह भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। अतीक के एक बेटे का एनकाउंटर हो गया। उसके दो बेटे जेल में हैं। दो बेटे बाल सुधारगृह में है।- असद Asad की मौत पर Atiq Ahmad अतीक ने कहा कि उसके बेटे की मौत की वजह वह खुद है। उसने कहा, सब मेरी वजह से हुआ है, मैं असद की मिट्टी में जाना चाहता हूं। असद की मिट्टी में जाने की व्यवस्था कराई जाए।
Atiq Ahmad के परिवार का आपराधिक इतिहास
– Atiq Ahmad पर 102 केस दर्ज हैं। उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। उस पर 3 बार गैंगस्टर एक्ट लग चुका है। अतीक पर हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। Atiq Ahmad अभी जेल में है।
– Atiq Ahmad अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ पर 52 केस हैं. वो बरेली में जेल में बंद है. यहीं से उसपर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है।
– Atiq Ahmad अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 4 आपराधिक मुकदमें स दर्ज हैं, वो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है। पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम रखा है।
– अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर पर 2 केस दर्ज हैं. CBI ने 2 लाख का इनाम रखा जिसके बाद उसने सरेंडर किया। वह लखनऊ जेल में बंद है।

– अतीक के 5 बेटों में दूसरे नंबर का बेटा है मोहम्मद अली है। उस पर 6 केस दर्ज हैं। मोहम्मद अली हत्या के प्रयास और 5 करोड़ की रंगदारी का आरोप है। उसके फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. जिसके बाद उसने 31 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, फिलहाल अली प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।
– अतीक के तीसरे बेटे का नाम है असद. असद उमेश पाल की हत्या मामले में मुख्य आरोपी था और हत्या के बाद 24 फरवरी से ही फरार चल रहा था।

– अतीक के चौथे और पांचवे नंबर के बेटे नाबालिग हैं। उन्हें बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया.

– अतीक की बहन आयशा नूरी भी अपराध की की दुनिया में शामिल है। आयशा और उनकी बेटी उनाजिला पर शूटरों को पनाह देने का आरोप है।आयशा से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया। आयशा अब कोर्ट की शरण में पहुंची है।

Umeshpal Murder Case में अब तक क्या क्या हुआ?

24 फरवरी: प्रयागराज में Umeshpal और दो गनर की हत्या
25 फरवरी: Umeshpal e की पत्नी जया पाल की शिकायत पर मुकदमा हुआ दर्ज
27 फरवरी: Atiq Ahmad अतीक की पत्नी शाइस्ता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया, पुलिस उसके नाबालिग बेटों को घर से उठाकर ले गई।
27 फरवरी: पुलिस ने Atiq Ahmad अतीक अहमद के करीबी अरबाज को ढेर किया। उमेश पाल की हत्या में शूटरों ने जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था। यह कार अरबाज के घर के बाहर मिली थी।
पुलिस ने एलएलबी स्टूडेंट सदाकत खान को गिरफ्तार किया. सदाकत के हॉस्टल रूम में ही हत्या की साजिश रची गई थी।
3 मार्च :पुलिस ने शूटरों की पहचान की. शूटरों की पहचान असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के तौर पर हुई।
4 मार्च: Atiq Ahmad के दोनों नाबालिग बेटे सुधार गृह भेजे गए
5 मार्च: शूटरों पर इनाम ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया.
6 मार्च: उमेश पर पहली गोली चलाने वाले शूटर विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर.
10 मार्च: अशरफ से बरेली जेल में मिलने वाले 2 गुर्गे फुरकान और राशिद गिरफ्तार.
18 मार्च : वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार का मालिक रुखसार अहमद गिरफ्तार
28 मार्च: दिल्ली से खालिद और जीशान गिरफ्तार, असद और गुलाम को दी थी पनाह
31 मार्च: दिल्ली से जावेद गिरफ्तार, उमेश की हत्या के बाद असद और गुलाम से की थी मुलाकात
13 अप्रैल: असद और गुलाम का एनकाउंटर
13 अप्रैल: पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक और अशरफ

Asad Encounter, रिमांड पर Atiq -Asraf...गुड्डू समेत 3 शूटरों की तलाश, जानिए अब आगे उमेश पाल मर्डर केस में क्या होगा ? Asad Encounter, रिमांड पर Atiq -Asraf...गुड्डू समेत 3 शूटरों की तलाश, जानिए अब आगे उमेश पाल मर्डर केस में क्या होगा ? Asad Encounter, रिमांड पर Atiq -Asraf...गुड्डू समेत 3 शूटरों की तलाश, जानिए अब आगे उमेश पाल मर्डर केस में क्या होगा ?

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles