Asia Cup 2023 Khabarwala 24 News New Delhi: एशिया कप में सुपर-चार के मुकाबले में आज 12 सितंबर को भारत की टक्कर श्रीलंका टीम से होनी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं दासुन शनाका श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगे।
भारतीय टीम ने सुपर-चार के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से मैच जीता। वहीं श्रीलंका ने बांग्लादेश को सुपर-चार के अपने शुरुआती मैच में 21 रनों से पराजित किया था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम यदि इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। भारत-श्रीलंका के बीच इस मुकाबले में खराब मौसम का का खलल पड़ सकता है। AccuWeather.com के अनुसार आज पूरे दिन कोलंबो में बादल छाए रहेंगे और कभी-कभार बारिश भी हो सकती है। पूरे दिन के दौरान बादल छाए रहने की संभावना 95 प्रतिशत और बारिश की संभावना 84 प्रतिशत जताई गई है। हालांकि दिन बीतने के साथ-साथ बारिश का अनुमान घटकर 55 प्रतिशत हो सकता है?
तेज गेंदबाजों को मिलती है मदद
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। अगर फास्ट बॉलर्स नई गेंद से अच्छी लाइन पर गेंदबाजी करते हैं तो बल्लेबाजों को मुश्किलें आएंगी। खेल बढ़ने के साथ ही स्पिनर्स यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि कोई बल्लेबाज यहां की पिच पर सेट हो गया तो वह बड़ी पारी खेल सकता है। विराट कोहली और केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऐसा करके दिखाया था।