Khabarwala 24 News New Delhi : Asia cup women भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप में चली आ रही अपनी धाक कायम रखने एक बार फिर से उतरेगी। बीसीसीआई ने 19 जुलाई से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। हरमनप्रीत कौर श्रीलंका में होने वाले महिला टी20 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुआई करेंगी। भारत ने 7 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। टीम इंडिया की नजर 8वीं बार इसे अपने नाम करने पर होगी।
हरमनप्रीत कौर के हाथ में कमान (Asia cup women)
एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा हो गई है. कप्तानी एक बार फिर से हरमनप्रीत कौर के हाथ में होगी. विस्फोटक बैटर हरमनप्रीत इस वक्त चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में खेल रही हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रही सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है.
रिकॉर्ड 7 बार जीती है प्रतियोगिता (Asia cup women)
मुख्य टीम की 15 खिलाड़ियों के अलावा श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है. भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (19 जुलाई), संयुक्त अरब अमीरात (21 जुलाई) और नेपाल (23 जुलाई) शामिल हैं. सभी मैच रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जायेंगे. भारत गत विजेता है और उसने रिकॉर्ड सात बार प्रतियोगिता जीती है.
एशिया कप में भारत का दबदबा (Asia cup women)
साल 2004 में महिला एशिया कप की शुरुआत हुई थी. 2008 तक इसे वनडे फॉर्मेट में खेला गया. 2012 से इस टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में खेला जाने लगा. भारतीय टीम ने अब तक खेले गए कुल 8 में से 7 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है. 2004 से 2016 तक लगातर 6 बार इसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया. 2018 में बांग्लादेश ने इसे हासिल कर भारत के विजय अभियान को रखा. 2022 में महिला एशिया कप पर भारतीय टीम ने वापस से कब्जा जमाते हुए अपनी बादशाहत कायम की.
भारतीय महिला टीम की घोषणा (Asia cup women)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन।
रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह।