Saturday, July 6, 2024

बार अध्यक्ष का वाट्सएप प्रोफाइल पर फोटो लगाकर मांगे रुपये

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरWALA 24 न्यूज हापुड़ : हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की फोटो वाट्सएप की प्रोफाइल पर लगाकर शातिर ठग ने अधिवक्ताओं समेत अन्य कई लोगों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की। बार अध्यक्ष ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।

हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह कचहरी के कामकाज में व्यस्त थे। इस दौरान एक ठग ने उनकी फोटो अपने वाट्सएप नंबर की प्रोफाइल पर लगाकर कचहरी के अधिवक्ताओं समेत कई अन्य लोगों को मैसेज भेजा। जिसमें उसने खुद को परेशानी में बताकर धनराशि की मांग कर डाली। इसके अलावा उनके परिचितों और रिश्तेदारों के पास भी रुपये मांगने के भेजे मैसेज भेजे गए। मैसेज पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने समझदारी का परिचय देते हुए नजरअंदाज कर दिया। कुछ अधिवक्ताओं ने फोन काल कर उनसे परेशानी पूछकर रुपये देने के लिए कहा।

बार अध्यक्ष ने किया सावधान

इसकी जानकारी मिलते ही बार अध्यक्ष ने तत्काल कचहरी के अधिवक्ताओं व अन्य जानकारों को सावधान किया। फेसबुक पर पोस्ट डालकर जानकारी सार्वजनिक की। ताकि, कोई व्यक्ति ठगी का शिकार न हो।

साइबर सेल की टीम मामले की जांच में जुटी

साइबर सेल की टीम मामले में जांच कर रही है। टीम का प्यास है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।

पहले भी हो चुके हैं एेसे मामले

– दिसंबर माह में साइबर अपराधी ने जिलाधिकारी का फोटो अपने वाट्सएप नंबर की डीपी पर लगाकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मैसेज भेजा था। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर दिनेश खत्री ठग के जाल में फंस गए। उन्होंने आनन-फानन में ठग द्वारा की गई धनराशि की मांग को पूरा किया। उन्होंने आनलाइन दस हजार रुपये बताए गए खाते में स्थानांतरित कर दिए थे।

इनका रखा जाए ध्यान

– वाट्सएप पर मैसेज के जरिए रुपये मांगे जाने पर छानबीन जरूर करें

– अनजान ग्रुप से न जुड़ें

– अनजान लोगों की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें

– अनजान लोगों से वीडियो काल पर बात न करें

– किसी भी आफर के लिंक पर क्लिक न करें

– क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट करते वक्त डिटेल्स वेरीफाई कर लें।

– अपना यूपीआइ पिन समय-समय पर चेंज करते रहें।

– किसी से पैसे लेते वक्त अपना पिन न डालें।

– किसी को पैसे भेजने से पहले पहचान वेरीफाइ करें।

– किसी अनजान व्यक्ति के भेजे पेमेंट आप्शन पर क्लिक न करें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!