Hapur News Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur): अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने 30 मई को आयोजित होने वाले ज्येष्ठ गंगा दशहरे पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खादर स्थित कच्चे घाट पर निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मेले से पूर्व बैरिकैड्स, नाव की व्यवस्था सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए ।
बड़ी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु
मंगलवार की दोपहर को खादर क्षेत्र अंतर्गत गांव लठीरा स्थित गंगा किनारे कच्चे घाट पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि पतित पावनी मां गंगा के पावन तट पर जेष्ठ माह की दशमी को विशाल मेले का आयोजन होगा। जिसमें दिल्ली, राजस्थान, पंजाब सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि कच्चे घाट के अलावा ब्रजघाट पर भी गंगा में स्नान किया जाएगा। जिसको लेकर पुलिस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
सुरक्षा के रहेंगे कड़े प्रबंध
कच्चे घाट पर बैरिकैड्स कराने के लिए दिशा निर्देश दे दिए गए हैं, जबकि गंगा में स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए गोताखोरों की तैनाती और नाव की व्यवस्था भी की जाएगी। वहीं उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह को कहा कि हाईवे को जाम मुक्त रखने के लिए जहां-जहां अवैध कट बने हुए हैं उनको शीघ्र ही बंद करा दिया जाए। जबकि वाहनों की पार्किंग को लेकर भी स्थान चिंहित कर लिया जाए। गंगा स्नान के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, जबकि मेले के दौरान अतिरिक्त पुलिस बल की भी समय से मांग कर ली जाए। जिन लोगों की जहां ड्यूटी लगाई जाए वह समय-समय पर उनकी ड्यूटी की भी चेकिंग की जाए। मेले के दौरान चोरों को पकड़ने के लिए सादी वर्दी में पुलिस तैनात की जाए। जबकि होटल धर्मशाला में बिना आईडी के किसी को भी रुकने नहीं दिया जाए