Khabarwala 24 News New Delhi : assam woman business यह उनकी मेहनत और लगन ही थी जिसके दम पर बीमारी में अपने पति को खोने के बाद असम की कनिका तालुकदार ने एक छोटी सी ट्रेनिंग और अपने जज़्बे के दम पर खुद की जिंदगी ही बदल दी। इस तरह आज वह एक महीने में 35 टन तक वर्मीकम्पोस्ट का उत्पादन कर रही हैं और इससे तीन लाख का टर्नओवर कमा रही हैं। इतना ही नहीं कनिका अपनी जैसी दूसरी महिलाओं को गांव में ही वर्मीकम्पोस्ट बनाना सीखा रही हैं और उन्हें भी आत्मनिर्भर बनने में मदद कर रही हैं।
कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी (assam woman business)
कनिका ने अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए ‘जय वर्मीकम्पोस्ट’ नाम से एक ब्रांड भी बनाया है। इसी ब्रांड के तहत, वह वर्मीकम्पोस्ट और वर्मीवॉश बेचती हैं, जिनकी कीमत 12 रुपये प्रति किलोग्राम, 70 रुपये प्रति लीटर के करीब है। आज कनिका के प्रोडक्ट्स आस-पास की नर्सरी, कृषि विज्ञान केंद्र सहित ऑनलाइन भी बिक रहे हैं। इस तरह महज 10 साल के अंदर खुद का एक सफल बिज़नेस खड़ा करके कनिका अपनी जैसी कई महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं।
अचानक दुःखों का पहाड़ टूट गया (assam woman business)
साल 2008 में असम की कनिका तालुकदार पर अचानक दुःखों का पहाड़ टूट गया, जब एक बीमारी में उनके पति का निधन हो गया। इस घटना के बाद उनके ऊपर अचानक से अपनी चार महीने की बच्ची की जिम्मेदारी आ गई। वह घर में रहकर ही काम करना चाहती थीं। उस समय कनिका वापस अपने माता-पिता के पास बोरझार गांव में आकर रहने लगीं। लेकिन वह बोझ नहीं बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने गांव के सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ छोटे-छोटे काम शुरू किये।
वर्कशॉप में भाग लेने का मौका मिला (assam woman business)
इन कामों में वह महीने के 1000-2000 रुपये ही कमा पाती थीं। आर्थिक दिक्क्तों के साथ उन्हें अपनी बेटी के भविष्य की भी चिंता थी। ऐसे में साल 2014 में उन्हें पास के कृषि विज्ञान केंद्र में चल रही एक वर्कशॉप में भाग लेने का मौका मिला। जिसमें मशरुम उगाने से लेकर मछलीपालन जैसे काम शामिल थें। इसी वर्कशॉप में कनिका को वर्मीकम्पोस्ट बिज़नेस का भी पता चला। लेकिन इससे पहले उन्हें खेती या कम्पोस्ट बनाने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
500 रु का निवेश, शुरू किया काम (assam woman business)
फिर कुछ अपना खुद का काम शुरू करने के मकसद से उन्होंने KVK जाकर वर्मीकम्पोस्ट बनाना सीखा। कनिका ने ट्रेनिंग तो ले ली लेकिन अपना काम शुरू करने के लिए उनके पास पैसे ज़्यादा नहीं थे। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र से मिले मात्र एक किलों केंचुए से ही अपना बिज़नेस शुरू कर दिया। अपनी सेविंग के महज 500 रुपये लगाकर उन्होंने, बेम्बू और लोकल मटेरियल से वर्मीकम्पोस्ट बेड बनाया।
सफलता ने हौसला और बढ़ा दिया (assam woman business)
उन्होंने पहले ही साल 800 किलो वर्मीकम्पोस्ट बनाया और इसे 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचकर अच्छा मुनाफा भी कमाया। इस सफलता ने उनका हौसला और बढ़ा दिया। फिर कनिका ने अपने मुनाफ़े के पैसों से कम्पोस्ट बेड की संख्या और बढ़ा दी। उन्होंने 10×3 फीट आकार के 10 वर्मीकम्पोस्ट बेड तैयार किए। इसके अलावा, उन्होंने अपने परिवार की 1.5 बीघा जमीन पर 85×35 फीट का वर्मीकम्पोस्ट बेड भी बनाया।