खबरwala 24 न्यूज हापुड़: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को भाजपाईयों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया।
भाजपा जिला कार्यालय पर हुई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्य सभा के सदस्य अनिल अग्रवाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री रहे। वह हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे। उनका व्यक्तित्व ऐसा था कि पक्ष के साथ-साथ हर विपक्षी में उनका हृदय से आदर करता था।उन्होंने लंबे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य (पत्र) और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया।
जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री पद के 5 वर्ष बिना किसी समस्या के पूरे किए। आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने के कारण इन्हे भीष्मपितामह भी कहा जाता है।
जिला प्रभारी मानसिंह गोस्वामी ने कहा कि 2005 से वे राजनीति से संन्यास ले चुके थे लेकिन वे जीवन भर भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे। सन् 1952 में उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा, परन्तु सफलता नहीं मिली। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बलरामपुर (जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश) से जनसंघ के प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर लोकसभा में पहुंचे। जनता पार्टी की स्थापना तक वे बीस वर्ष तक लगातार जनसंघ के संसदीय दल के नेता रहे। मोरारजी देसाई की सरकार में विदेश मन्त्री रहे और विदेशों में भारत की छवि बनायी।
धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि वर्ष 1980 में जनता पार्टी से असन्तुष्ट होकर इन्होंने जनता पार्टी छोड़ दी और भारतीय जनता पार्टी की स्थापना में मदद की। 6 अप्रैल 1980 में बनी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद का दायित्व भी वाजपेयी को सौंपा गया। दो बार राज्यसभा के लिये भी निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मोहन सिंह, पुनीत गोयल, यशपाल सिंह सिसोदिया, क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता, पूर्व विधायक कमल मलिक, सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, कविता माधरे, नरेश तोमर, सुंदर तेवतिया, राजेश वर्मा ,प्रवीण सिंघल, अनिरुद्ध तिवारी,भारत भूषण गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय त्यागी, पिंकी त्यागी, मालती भारती ,कविता बाना, पवन त्यागी, वीरेश सिरोही, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।