Monday, September 16, 2024

Ather Rizta Electric Scooter सेंसर वाला आ गया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कर देगा एक्सीडेंट से पहले ही अलर्ट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Ather Rizta Electric Scooter कोई भी टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर चलाते वक्त सावधानी रखना जरूरी है। लेकिन फिर भी खराब सड़क या किसी भी कारण कोई भी दुर्घटना हो सकती है। इन हादसों की संख्या को कम करने के लिए ऑटोमेकर्स लगातार की कुछ-न-कुछ नई चीजें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर अपने वाहन में जोड़ते रहते हैं, जिससे लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा की गारंटी मिल सके।

नया सेफ्टी फीचर्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में आया (Ather Rizta Electric Scooter)

एथर एनर्जी ने अपने स्कूटर में एक ऐसे सेफ्टी फीचर को शामिल किया है, जिससे फिसलनी सतहों पर वाहन को गिरने से बचाया जा सके। इसके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ने वाहन में ARAS (एडवांस्ड राइडर असिस्टेंस सिस्टम) लगाया है। स्कूटर में ये नया सिस्टम राइडर की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए है।

ARAS-एक सेफ्टी फीचर क्या है ? (Ather Rizta Electric Scooter)

एथर का कहना है कि ARAS में स्किड कंट्रोल और फॉल सेफ फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके स्किड कंट्रोल फीचर की बात करें, तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल लगाया गया है जो कि मोटर को मिलने वाले टॉर्क को कंट्रोल करता है। ये फीचर तब खुद से ही ट्रैक करके स्कूटर की स्पीड को कम कर देगा, जब लगेगा कि पहिए ने ट्रैक्शन खो दिया है। पहिए के सड़क के साथ संतुलन बिगड़ने पर स्कूटर की स्पीड अपने आप ही कम हो जाएगी।

ये फीचर उस जगहों पर लोगों की मदद कर सकता है, जहां ज्यादा फिसलनी जगहें हैं, जैसे कि सड़क पर पानी भरे इलाकों में, पथरीले रास्तों पर या रेत पर। कंपनी ने बताया कि इस साल की शुरुआत में ही स्कूटर में इस नए सेफ्टी फीचर की टेस्टिंग की जा चुकी है।

कैसे करेगा Fall Safe फीचर काम? (Ather Rizta Electric Scooter)

वहीं Fall Safe फीचर भी लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इस फीचर के जरिए जैसे ही स्कूटर ये पता लगाता है कि वाहन गिरने वाला है, तब ये फीचर काम करता है और पहियों को मिलने वाली पावर को वापस ले लेता है। इससे वाहन को लंबी दूरी तक घसीटने से बचाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!