Saturday, July 6, 2024

Ather Rizta EV And Smart Helmet : नई फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ स्मार्ट हेलमेट भी पेश करेगी Ather Energy

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ather Rizta EV And Smart Helmet: 6 अप्रैल को होने जा रहे 2024 कम्यूनिटी डे इवेंट में एथर एनर्जी कई बड़े ऐलान करने वाली है। एथर रिज्ता फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा इस इवेंट में कंपनी एक स्मार्ट हेलमेट भी पेश करने वाली है। हाल में एथर ने इस ईवी का एक वीडियो जारी किया है जिसमें ये गहरे पानी चलती दिखाई दे रही है। हमारा मानना है कि इसी इवेंट में एथर इस नए ईवी की बिक्री शुरू कर देगी। मार्केट में आते ही ये हेलमेट कंपनी की ओर से सबसे महंगी ऐक्सेसरी बन जाएगा। एथर एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर तरुण मेहता ने इसे टॉप सीक्रेट ऐक्सेसरी बताया है।

एथर रिज्ता फैमिली ईवी (Ather Rizta EV And Smart Helmet)

एथर एनर्जी 6 अप्रैल को भारत में नई रिज्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल में इस स्कूटर का फोटो अनुभव बस्सी ने अपने साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कॉमेडियन अनुभव बस्सी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का और इसकी चाबी का फोटो साझा किया है। इस ई-स्कूटर को काफी चौड़ा बनाया गया है जो बहुत कुछ टीवीएस आईक्यूब जैसा नजर आ रहा है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि रिज्ता के साथ अब तक किसी भी स्कूटर में दिया गया सबसे ज्यादा बुट स्पेस मिलेगा। यानी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक सबको मिलाकर। इसके साथ 43 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जिसमें आप पूरे महीने का राशन भर सकते हैं।

मिलेगी ज्यादा जगह (Ather Rizta EV And Smart Helmet)

कंपनी ने सीईओ तारुण मेहता ने ये कहा है कि नया ईवी सस्ता होगा ताकि ज्यादातर परिवारों के दायरे में आ सके। एथर 450एस और 450एक्स के मुकाबले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्लोरबोर्ड पर काफी जगह मिलने वाली है। इसका रियर व्यू मिरर 450एक्स जैसे ही हैं। हालांकि इसका पिछला हिस्से सबसे अलग है, ये दमदार लुक वाला है जो चौड़ी सीट के साथ आया है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो 5.4 किलोवाट पीक पावर बैटरी से लैस है। इस दमदार बैटरी पैक के अलावा लंबी रेंज वाला बैटरी पैक भी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल सकता है।

कितनी होगी कीमत (Ather Rizta EV And Smart Helmet)

मुकाबले को ध्यान में रखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.30 लाख रुपये होगी जो फेम-2 सब्सिडी को मिलाकर होगी। कुल मिलाकर आपको अगर फैमिली स्कूटर पसंद है तो ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नए कलेवर के साथ उन ग्राहकों को आकर्षिक करेगी जो इस तरह के स्कूटर की तलाश में हैं। तारुण ने आगे बताया कि नया एथर 450एक्स इस रेंज का सबसे दमदार और महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसे परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। कुल मिलाकर ये ईवी फैमिली के लिए जोरदार विकल्प बनकर उभरेगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!