Monday, December 23, 2024

Atiq ahmad ‘बड़ा माफिया बनना है…’, जानिए कौन हैं अतीक-अशरफ के हत्यारें सनी, लवलेश और अरुण

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsPrayagraj Atiq ahmad : माफिया Atiq ahmad  अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार ने इस हत्याकांड के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं पूरे प्रदेश में धारा-144 लागू कर दी गई है। प्रदेश भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। वहीं हत्याकांड के बाद यह पता चला है कि अतीक और अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी प्रयागराज के बाहर के रहने वाले हैं।

माफिया बनना चाहते थे आरोपी!

Atiq ahmad  अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि आरोपियों पर पहले कहां-कहां और किस तरह के मामले दर्ज हैं। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में आरोपी बता रहे हैं कि वो बड़ा माफिया बनना चाहते हैं। इसलिए वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बताया, ‘कब तक छोटे-मोटे शूटर रहेंगे, बड़ा माफिया बनना है इसलिए हत्याकांड को अंजाम दिया.’ हालांकि पुलिस अभी पूरी तरह से इनके बयानों पर भरोसा नहीं कर रही है क्योंकि तीनों के बयानों में विरोधाभास है और पूछताछ जारी है। इस मामले को लेकर पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं आरोपी

सूत्रों के अनुसार , अब तक की पूछताछ में पता चला है कि Atiq ahmad  अतीक और अशरफ की हत्या करने वाला लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है, जबकि अरुण मौर्य हमीरपुर का निवासी है। वहीं तीसरा आरोपी सनी कासगंज जनपद से है। पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपना यही पता बताया है. पुलिस उनके बयानों को वेरिफाई कर रही है. जांच में एक बात तो साफ हो गई है कि तीनों आरोपी अतीक और अशरफ की हत्या के मकसद से ही प्रयागराज आए थे.

पहले चलाई ताबड़तोड़ गोली फिर सरेंडर… सरेंडर बोलते हुए कर दिया सरेंडर

Atiq ahmad  अतीक और अशरफ की हत्या करने के बाद तीनों ही हमलावरों ने पहले ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और फिर सरेंडर कर दिया था। घटनास्थल पर मौके पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास अवैध हथियार, कारतूस, एक कैमरा, एक माइक भी बरामद हुई है। घटना के बाद से यूपी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस का प्रयास है कि किसी भी तरह से माहौल न बिगड़ने दिया जाए।

Atiq ahmad 'बड़ा माफिया बनना है...', जानिए कौन हैं अतीक-अशरफ के हत्यारें सनी, लवलेश और अरुण Atiq ahmad 'बड़ा माफिया बनना है...', जानिए कौन हैं अतीक-अशरफ के हत्यारें सनी, लवलेश और अरुण Atiq ahmad 'बड़ा माफिया बनना है...', जानिए कौन हैं अतीक-अशरफ के हत्यारें सनी, लवलेश और अरुण

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles