Khabarwala24 News PRAYAGRAJ: माफिया Atiq ahmad अतीक अहमद और Asraf अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई । पुलिस दोनों को PRAYAGRAJ प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई । पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस वारदात को मीडिया और पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है। इस वारदात को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया।
मायावती ने राज्य की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) BSP चीफ और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती Mayawati ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में पूछा है कि उत्तर प्रदेश का एनकाउंटर प्रदेश बन जाता कितना उचित है? इसके अलावा उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है। मयावती ने लिखा, ”गुजरात जेल से अतीक अहमद और बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकांड की तरह ही है। यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था और उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।” वह आगे लिखती हैं, ”देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिंतनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। वैसे भी उत्तर प्रदेश में कानून द्वारा कानून के राज के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात है।”
एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले हत्या के जिम्मेदार – औवेसी
इस संबंध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi ने शनिवार को कहा कि यह घटना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता का सटीक उदाहरण है। ओवैसी ने ट्विटर पर कहा, “अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के कानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के जिम्मेदार हैं।”
‘जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है”
इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष Akhilesh Yadav अखिलेश यादव ने भी कहा था कि “उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।”
उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा हैः सीताराम येचुरी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव Sitaram Yechury सीताराम येचुरी ने रविवार को माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा नीत सरकार में उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है।
सब को मिट्टी में मिला दो!
अतीक़ अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की नृशंस हत्या यूपी में अराजकता की पराकाष्ठा है! प्रदेश में संवैधानिक न्याय व्यवस्था की मीडिया के सामने धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं और लोग तमाशा देख रहे हैं। दुनिया सकते में है लेकिन देश में कुछ लोग ख़ुश हो रहे हैं। यह अविश्वसनीय घटना एक बड़ी साज़िश के तहत हुई है। किसी भी अन्य लोकतंत्र में कानून के शासन के ख़िलाफ़ ऐसा जघन्य अपराध होने पर अब तक राज्य सरकार बर्ख़ास्त हो चुकी होती लेकिन आज के ‘नये भारत’ में यह मुमकिन नहीं है। दानिश अली, सांसद अमरोहा लोकसभा सीट
अब तक तीन शूटर गिरफ्तार, अफवाह पर ध्यान न देने की सीएम योगी की अपील
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक इस घटना में कुल 3 शूटरों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की और राज्य के पुलिस अधिकारियों को राज्य में कानून व्यवस्था और स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों से इस घटना को लेकर अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की। आधिकारिक बयान में कहा गया, “सीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”