Khabarwala24News प्रयागराज Atiq Ahmedः चर्चित उमेश पाल अपहरणकांड में सश्रम कारावास की सजा पाने वाले माफिया Atiq Ahmed अतीक अहमद को पुलिस अब एक बार फिर अहमदाबाद (गुजरात) की साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। इस बार उसे उमेश पाल हत्याकांड में अदालत में पेश किया जाएगा। मंगलवार सुबह प्रयागराज पुलिस कोर्ट का प्रोडक्शन वारंट (पेशी वारंट) लेकर साबरमती जेल पहुंच गई थी। साबरमती जेल में दोबारा पहुंची उप्र पुलिस को देखकर अतीक कांप गया।
हत्या की जता दी आशंका
मीडिया को देखते ही फिर से अतीक ने अपनी हत्या की आशंका जता दी। बोला, पुलिस की नीयत ठीक नहीं है, ये मुझे मार डालना चाहते हैं। मुझे मारने की साजिश रची गई है। इसीलिए बार-बार साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है। आज दोपहर तक Atiq Ahmed अतीक को पुलिस प्रयागराज लेकर पहुंचेगी। पुलिस के अनुसार करीब साढ़े बारह सौ किलोमीटर का फासला तय कर पुलिस टीम अतीक को लेकर बुधवार दोपहर दो बजे तक प्रयागराज पहुंच सकती है। बरेली जेल से माफिया के भाई अशरफ को भी लाकर प्रयागराज की कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभावना है दोनों को एक ही दिन अदालत में प्रस्तुत कर कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी।
पहले भी लाया गया थे जेल
इससे पहले 27 मार्च को माफिया Atiq Ahmed को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। अगले ही दिन एमपी-एमएलए कोर्ट ने 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरणकांड में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 101 मुकदमों में आरोपित माफिया को किसी मामले में यह पहली सजा थी। अतीक अहमद जून, 2019 से साबरमती जेल में बंद है। उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यूपी से सबारमती जेल में भेजा गया था। तीन दिन बाद ही उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ के लिए अदालत से वारंट बी जारी करा पुलिस ने साबरमती तथा बरेली जेल में तामील करा दिया था।
सुरक्षा के किए गए हैं कड़े इंतजाम
Atiq Ahmed अतीक को साबरमती जेल से प्रयागराज लाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा में सहायक पुलिस आयुक्त , दो इंस्पेक्टर, 30 पुलिस जवान उप्र पुलिस बायोमीट्रिक लाक वाली प्रिजन वैन से माफिया को ला रही है। पुलिस के जवान बाडीवार्न कैमरे से लैस हैं। अतीक को पुराने रुट से ले जाया जाएगा। उसकी इस यात्रा की लगातार वीडियो रिकार्डिंग होगी।
डूंगरपुर में वैन में खराबी के कारण रुका था काफिला
साबमरती जेल से निकलने के बाद अतीक अहमद Atiq Ahmed को लेकर आ रहा पुलिस वाहनों का काफिला शाम को राजस्थान के डूंगरपुर जनपद से गुजर रहा था, तभी एक प्रिजन वैन में खराबी आ गई। अतीक अहमद को प्रिजन वैन से बाहर लाया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद वैन में खराबी ठीक करने के बाद काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच दोबारा चल पड़ा।
अतीक, अली समेत 11 सदस्यों पर एक और केस
साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमदAtiq Ahmed , नैनी जेल में निरुद्ध उसके बेटे अली अहमद के खिलाफ साबिर की शिकायत पर एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रयागराज निवासी साबिर हुसैन की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने चार साल पहले रंगदारी न देने पर हमले के मामले में अतीक और अली के साथ ही गिरोह के 11 सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अतीक को साजिश रचने का आरोपित बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि साबिर पहले अतीक गैंग से जुड़ा था। वह गैंग के सक्रिय सदस्य जाबिर का रिश्तेदार है।
सुप्रीम कोर्ट में अतीक ने सुरक्षा की लगाई थी गुहार
Atiq Ahmed अतीक अहमद ने पिछले महीने सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अपनी याचिका में उसने दावा किया था कि उसे और उसके परिवार को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में बतौर आरोपी, झूठा फंसाया गया है और उत्तर प्रदेश पुलिस उसे फर्जी मुठभेड़ में मार सकती है। अपनी याचिका में, अतीक अहमद ने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसे अहमदाबाद से प्रयागराज ले जाने के लिए उसकी ट्रांजिट रिमांड और पुलिस रिमांड की मांग किए जाने के बीच उसे ”वास्तव में आशंका है कि इस ट्रांजिट अवधि के दौरान उसका खत्मा किया जा सकता है।”
khaba
इसी साल हुई थी उमेश पाल की हत्या
उमेश पाल और उनके दो पुलिस सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर Atiq Ahmed अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, सहयोगियों गुड्डू मुस्लिम और गुलाम एवं नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।