Khabarwala 24 News Hapur: ATS एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी भारतीय दूतावास मास्को, रूस में नियुक्त कर्मचारी है, जो मूल रूप से जनपद हापुड़ के गांव श्यामपुर (शाहमहीउद्दीनपुर)का रहने वाला है।
क्या है पूरा मामला (ATS)
एटीएस उत्तर प्रदेश को विभिन्न गोपनीय स्रोतों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैण्डलरों द्वारा कुछ छद्म नाम के व्यक्तियों से विदेश मंत्रालय भारत सरकार के कर्मचारियों को बहला फुसलाकर एवं धन का लालच देकर भारतीय सेना से सम्बंधित भारत की सामरिक व रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण, गोपनीय व प्रतिषेधित सूचनाएं प्राप्त की जा रही है, जिससे भारत की आन्तरिक एवं बाह्य सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न होने की सम्भावना है।

गोपनीय सूचना उपलब्ध कराने का आरोप (ATS)
एटीएस उत्तर प्रदेश द्वारा इस आसूचना को विकसित करते हुए सूचनाओं को इलेक्ट्रानिक एवं भौतिक सर्विलांस के माध्यम से साक्ष्य संकलन किया गया तो पाया गया कि सतेन्द्र सिवाल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम शाहमहीउद्दीनपुर, थाना- हापुड़ देहात, जनपद हापुड़ के नाम का एक व्यक्ति जो कि विदेश मंत्रालय भारत सरकार में MTS (Multi-Tasking, Staff) के पद पर नियुक्त है तथा वर्तमान में मास्को, रूस स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत है, आईएसआई के हैण्डलर्स के संजाल में संलिप्त हो कर भारत विरोधी कृत्यो में लिप्त है तथा भारत के दूतावास रक्षा मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय व भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानो की सामरिक गतिविधियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाओं को आईएसआई के हैंडलर्स को धन के लालच में उपलब्ध करवा रहा है।
पूछताछ में संतोषजनक नहीं दे सका जानकारी (ATS)
सतेन्द्र सिवाल उपरोक्त को एटीएस फील्ड यूनिट मेरठ पर बुलाकर नियमानुसार पूछताछ की गई और उसके द्वारा भेजी गयी सूचनाओं के संबंध मे जानकारी की गयी तो सतेन्द्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। सतेन्द्र उपरोक्त वर्ष-2021 से मास्को, रूस स्थित भारतीय दूतावास में IBSA (India Based Security Assistant) के पद पर कार्यरत है। इस मामले में थाना-एटीएस, लखनऊ पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एटीएस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन , आधार कार्ड , पैन कार्ड, पहचान पत्र व 600 रुपये बरामद किए गए हैं।
