Khabarwala24 News Hapur : राज्यरानी एक्सप्रेस से एसी कोच का अटेंडेंट शनिवार सुबह करीब आठ बजे बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में बहती काली नदी में गिर गया। उसके पैर में फ्रेक्चर आया है, किसी तरह घायल को गढ़ रोड सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है, पीडि़त अटेंडेंट झांसी रेफर किए जाने का अनुरोध करता रहा।
मध्यप्रदेश के टेहरका निवासी संजीव कुमार रेलवे में तैनात है। शनिवार को उसकी ड्यूटी राज्यरानी एक्सप्रेस में एसी कोच में थी। संजीव कुमार ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे वह ट्रेन में खिड़की के पास बने स्टोर का गेट खोल रहा था, जो जाम था। तेजी से खींचा तो हैंडल निकल कर हाथ में आ गया। संतुलन बिगडऩे से वह सीधे ट्रेन से नीचे गिरा। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल को गढ़ रोड सीएचसी लाया गया। जांच में संजीव कुमार के पैर में फ्रेक्चर मिला, साथ ही शरीर पर कई अन्य स्थानों पर भी चोट आयी थी। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि बेहतर उपचार के लिए घायल को मेरठ रेफर कर दिया गया।
