Khabarwala 24 News New Delhi : AUS vs IND Test Series भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेल चुका है। जिसमें भारतीय टीम को तीसरे और अंतिम मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब शुरू होने ज्यादा समय नहीं रहा।
भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 10 या 11 नवम्बर को रवाना होने वाली है। उससे पहले ही टीम को सीरीज हारने से मनोबल गिरा हुआ है। WTC फाइनल के लिहाज से भी भारतीय टीम का जीतना जरुरी है। भारत को ऑस्ट्रेलिया में 5 मैच की सीरीज खेलनी है जो लगभग डेढ़ महीने चलने वाला है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है।
कमजोर दिख रही टीम इंडिया (AUS vs IND Test Series)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मैच ऑस्ट्रेलियन सरजमीं पर खेलनी है। मौजूदा भारतीय टीम अपने घर में ही बुरा हाल हुआ है। टीम की बल्लेबाजी चल नहीं रही है। ऐसे में भारतीय टीम के कोच को यह सीरीज हारने का डर जरुर हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेलने के लिए भरतीय स्क्वाड में ऐसे बल्लेबाज नहीं दिख रहे है जो बहुत ही अनुभवी है। कोहली पिछले एक साल से टेस्ट में फ्लॉप चल रहे है।
टीम में हो सकता बड़ा बदलाव (AUS vs IND Test Series)
ना रोहित का बल्ला चल रहा इसलिए ऑस्ट्रेलिया युवा खिलाड़ी के भरोसे जाना टीम की हालत खराब कर सकता है। ऐसे में कोच गंभीर को यह टेंशन सता रहा होगा किसी अनुभवी बल्लेबाज का होना भी जरुरी है। वही ओपनर के विकल्प में चुने गए अभिमन्यु ईश्वरन अभी इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया में है व उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है। इसलिए टीम में अब बड़ा बदलाव हो सकता है।
शार्दुल-पुजारा व शमी की एंट्री (AUS vs IND Test Series)
ऑस्ट्रेलिया सीरीज (IND vs AUS) में कभी गाबा का घमंड टूटने की कहानी में भारत की ओर से उस समय भी रोहित का बल्ला नहीं चला था। तब ऑस्ट्रेलिया धर दार गेंदबाजी के सामने पुजारा दीवार बने के खड़े थे तो पंत जमकर कुटाई किये थे। अब टीम को फिर पुजारा की जरूरत महसूस हो रही। उन्होंने हाल ही में रणजी खेलते हुए दोहरा शतक ठोका। वह विदेशी पिच पर खेलने के लिए स्पेशल टेस्ट प्लेयर है। ऐसे में उनका अचानक टीम में एंट्री मिल सकती है वैसे ही जैसे वाशिंगटन को मिला।
पेस ऑलराउंडर की बेहद जरूरत (AUS vs IND Test Series)
ऑस्ट्रलियन पिच पर भारत को पेस ऑलराउंडर की जरूरत है जिसमे नितीश रेड्डी को तो चुना गया है लेकिन वह कारगर साबित होंगे या नहीं वही शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया में झन्डा गाड़ चुके है। ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है। साथ ही बुमराह के लिए उपयुक्त पार्टनर मोहमद शमी ही हो सकते है। शमी और बुमराह की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में धमाल कर सकती है।
संभावित भारतीय टीम इलेवन (AUS vs IND Test Series)
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, चेतेश्वर पुजारा, नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आकशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।