Khabarwala 24 News New Delhi: Australia Cricket Team ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच हाल ही में टी20 सीरीज खेली गई थी। जिसको ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया था। इस सीरीज को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को ट्रॉफी नहीं मिली, बल्कि ट्रॉफी की जगह कंगारू टीम को एक कटोरी दी गई। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड का दौरा किया था।
सोशल मीडिया पर बनाया जा रहा मजाक (Australia Cricket Team)
जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्कॉटलैंड क्रिकेट का काफी मजाक भी बनाया जा रहा है। सीरीज जीतने के बाद अक्सर टीम को कोई कप या ट्रॉफी दी जाती है लेकिन स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जो दिया है उसकी अब काफी चर्चा भी हो रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को जो कटोरी मिली है वो कोई मामूली कटोरी नहीं है।
Hamare local tournament mai bhi jab intezamia entrees kha jati thi tw end pai aisi trophy deti thi…. pic.twitter.com/JFVnyZ9X9T
— Usama Zafar (@Usama7) September 10, 2024
क्या है कटोरी में खास? (Australia Cricket Team)
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श को जो कटोरी दी गई थी, वो कोई मामूली नहीं थी। उस कटोरी को स्कॉटिश सैवेनिर कहा जाता है। जिसका इस्तेमाल व्हिस्की रखने के लिए होता है। चूंकि व्हिस्की स्कॉटलैंड की नेशनल ड्रिंक है तो जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ये स्कॉटिश सैवेनिर दी गई। इस कटोरी को देखकर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम हंसने लगी थी। अब इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है और फैंस लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में स्कॉटलैंड का किया था सूपड़ा साफ (Australia Cricket Team)
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और मेजबान टीम को एक भी मैच नहीं जीतने दिया था। पहले मैच को कंगारू टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे मैच पर 70 रनों से कब्जा किया था। वहीं तीसरे मैच को मिचेल मार्श की टीम ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया था।