खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। दो मामलों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई जबकि एक मामले में सीलिंग की कार्रवाई की गई।
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप सिंह कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में सक्षम अधिकारी/ अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम के सहयोग से अवैध विकास/ निर्माण के दो मामलों में ध्वस्तीकरण और एक मामले में सीलिंग की कार्रवाई की गई। टीम ने 7500 वर्ग मीटर और 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा दिल्ली रोड पर स्थित एक निर्माणाधीन दुकान को सील किया गया।
इस अभियान में सहायक अभियंता टी.के.जैन, अवर अभियंता पीयूष जैन एवं राकेश सिंह तोमर व प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था। उपाध्यक्ष हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुन: चेतावनी देते हुए कहा कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्रवाई करने के साथ साथ एसेस अवैध निर्माणकर्ताओं के विरुद्ध कठौर कानूनी कार्रवाईकी जाएगी।