खबरwala 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर: हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी है। प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को क्षेत्र में अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। प्राधिकरण के बुलडोजर ने अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि डाक्टर हासीम व मोहम्मद हारुन द्वारा रिफ्यूजी कालोनी गढ़मुक्तेश्वर में लगभग पांच हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, बंटी व टिंकू द्वारा उपाध्याय नगर में लगभग चार हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, राजेंद्र यादव ग्राम गड़बांगर में लगभग 6500 वर्ग मीटर में की गई प्लाटिंग, सरदार सिंह व सुनील सागर द्वारा आहता बस्तीराम नगर पालिका ट्यूबैल के पास लगभग 32 हजार वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग एवं खालिद द्वारा रिफ्यूजी कालोनी में लगभग 6500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किए जाने की कार्यवाही की गई।
इस अभियान में सहायक अभियंता प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता मोहम्मद हारुन एवं सुभाष चंद चौबे व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे। प्राधिकरण के सचिव ने अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी कि वह मानचित्र स्वीकृत कराकर ही निर्माण कराएं। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी