खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: मंडलायुक्त व हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देशों दिए हैं। जिसके क्रम में मंगलवार को हापुड़ विकास क्षेत्र में सचिव प्रदीप कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अधीक्षण अभियंता / सक्षम अधिकारी पी.के शर्मा, के नेतृत्व में 05 प्रकरणो में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है,
यहां की गई कार्रवाई
इस कार्रवाई में पवन ठाकुर द्वारा ग्राम मन्सूरपुर में लगभग 5500 वर्ग मीटर में की गयी अवैध प्लाटिंग, संजीव त्यागी, कुन्नू त्यागी, अशोक त्यागी एवं हाजी मौमीन द्वारा ग्राम ततापुर गढ़ रोड बाई पर लगभग 10000 वर्ग मीटर में की गयी अवैध प्लाटिंग, सूरज, मनवीर,धर्मपाल, साबिर मलिक डीलर आदि द्वारा नई मण्डी के पीछे टावर के पास सोटावली हापुड़ पर लगभग 6000 वर्ग गज में की गयी अवैध प्लाटिंग एवं जयकरण द्वारा थाना देहात के पास लोधीपुर हापुड़ पर लगभग 5000 वर्ग गज में की गयी अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त किठौर रोड पर बिना अनुमति के औद्योगिक भूखण्डो के लिए की गयी प्लाटिंग के अर्द्धभाग के लिए शमन स्वीकृति प्रक्रियागत् होने के कारण अवशेष आधे भाग में सड़क निर्माण के लिए डाली गयी मिट्टी को फैलाया गया।
यह रहे मौजूद
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन टी.के जैन, अवर अभियन्ता नीरज शर्मा व श्री अंगद सिंह व प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।
अवैध निर्माणकर्ताओं को दी चेतावनी
हापुड – पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी गई कि वह अवैध कालोनी / विकास / निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास / निर्माण करें। उन्होंने कहा कि अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी
व्यवसायिक भूखंडों की हुई नीलामी
हापुड़ – पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा आनन्द विहार आवासीय योजना, प्रीत विहार प्रथम, ट्रांसपोर्ट नगर योजना एवं टैक्सटाइल सेन्टर योजना में व्यवसायिक भूखण्डो की नीलामी प्राधिकरण सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें 14 सम्पत्तियों के लिए कुल 4877.02 लाख की अन्तिम बोली प्राप्त हुई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत ग्राम हिण्डालपुर में निर्माणाधीन चार मंजिले 264 ई0डब्लू0एस0 भवनो हेतु कार्यरत 11 श्रमिक एवं आनन्द विहार योजना में कार्यरत 14 श्रमिक कुल 25 श्रमिको का पंजीकरण श्रम विभाग के सहयोग से कराया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता पीयूष जैन एवं महेश चन्द उप्रेती, ठेकेदार मै० नारायणी कॉन्ट्रेक्टर एण्ड बिल्डर्स तथा प्राधिकरण स्टॉफ उपस्थित रहा।