Khabarwala 24 News New Delhi : Citroen C3 Aircross Automatic SUV लंबे समय तक ग्राहकों को इंतजार कराने के बाद Citroen India ने लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट्स – मैक्स और प्लस में पेश किया है और ये एसयूवी 5-सीटर के साथ 7-सीटर विकल्प में भी उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि सितंबर 2023 से एसयूवी भारतीय मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन अबतक ये मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही बेची जा रही थी। अब कंपनी ने इसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है।
कौन सा वेरिएंट कितने का (Automatic SUV)
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक के 5 सीटर प्लस वेरिएंट की देशभर में एक्सशोरूम कीमत 12.85 लाख रुपये रखी गई है। वहीं 5 सीटर मैक्स वेरिएंट 13.50 लाख रुपये का है। 7 सीटर लेआउट सिर्फ मैक्स वेरिएंट को मिला है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 13.85 लाख रुपये रखी है। यानी मैनुअल गियरबॉक्स के मुकाबले ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 1.30 लाख रुपये ज्यादा देने होंगे। कंपनी ने नए वेरिएंट को केबिन में ज्यादा बदलाव नहीं किये हैं और स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर्स ही एसयूवी को मिले हैं।
इंजन और फीचर्स की बात (Automatic SUV)
सिट्रॉएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो मैनुअल वेरिएंट में मिलता है। एसयूवी का मैनुअल वेरिएंट 109 बीएचपी ताकत और 190 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। वहीं 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से लैस वेरिएंट 109 बीएचपी ताकत और 205 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। फीचर्स की बात करें तो रिमोट इंजन स्टार्ट, रिमोट एसी प्रीकंडिशनिंग, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 7-इंच टीएफटी क्लस्टर, यूएसबी चार्जर, तीसरी पंक्ति में एसी वेंट्स, और सभी चार खिड़कियों के लिए वन टच ऑटो डाउन पावर विंडो दिए गए हैं।