Ayodhya cabinet Meeting Khabarwala 24 News Ayodhya:अयोध्या में योगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बृहस्पतिवार को रामकथा पार्क सभागार में हुई इस बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर पर मुहर लगी।
किन-किन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर (Ayodhya cabinet Meeting)
अयोध्या मे मांझा जमथरा मे 25 एकड़ भूमि पर मंदिर म्यूजियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव पास
अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी
हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय,अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी
बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व वाराणसी मे देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी
प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी
ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी, राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी
स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा क्रियान्वयन कराने के प्रस्ताव भी पास
शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से आहूत करने के प्रस्ताव को मंजूरी
मंत्रिपरिषद ने किए रामलला के दर्शन (Ayodhya cabinet Meeting)
कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रीमंडल के साथ रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की आरती की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राम मंदिर का भी जायजा लिया।