Khabarwala 24 News New Delhi : Ayodhya Ke Ram 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है। इस बीच पड़ी पहली राम नवमी को लेकर पूरे विश्व में सनातनियों के लिए गौरव का क्षण था। अनुमानतः हर रोज लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं। अबतक डेढ़ करोड़ श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर चुके हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी है।
रामनगरी में भव्य तैयारियां (Ayodhya Ke Ram)
चंपत राय ने कहा कि राम नवमी उत्सव के लिए रामनगरी में भव्य तैयारियां की गईं थी। ये उत्सव बेहद अद्भुत और अविस्मरणीय रहा था। इस दिन भगवान रामलला को भव्य श्रृंगार किया गया और प्रभु ने सोने का मुकुट पर पीतांबर में भक्तों को दर्शन दिए।
रामलला का सूर्य तिलक (Ayodhya Ke Ram)
ये उत्सव इसलिए और बेहद अद्भुत हो गया था क्योंकि इस अवसर पर पांच मिनट के लिए सूर्य की किरणों ने पांच मिनट तक सूर्यवंश के ‘सूर्य’ का ‘सूर्य तिलक’ किया। इन तस्वीरों को दुनिया भर में टीवी के माध्यम से देखा गया।
आस्था का अद्भुत संगम (Ayodhya Ke Ram)
ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चौपर में रामलला के सूर्य तिलक की तस्वीरें देखते हुए दिखाई दिए। इस सूर्य तिलक में विज्ञान और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला था। रामनवमी पर राम मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था।
बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे (Ayodhya Ke Ram)
इस खास असर पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे, सुबह साढ़े तीन बजे से ही रामलला के दर्शनों के लिए मंदिर में कतारें लगना शुरू हो गईं थीं। कहते हैं कि त्रेता युग में जब प्रभु राम ने अवतार लिया था तो उस दौरान था तो उस दौरान भगवान सूर्य देव एक महीने तक अयोध्या में रुके थे।