Khabarwala 24 News Ghaziabad: Ayodhya Ram Mandir राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में रविवार को अयोध्या से आये पूजित अक्षतों का राम भक्तों की टोली द्वारा वितरत किया गया।
निमंत्रण पत्र दिए (Ayodhya Ram Mandir)
राम भक्तों की टोली में शामिल गुलमोहर एन्क्लेव के कार्यक्रम समन्वयक विनय कक्कड़ व उनके साथी निशान्त बंसल ने पूरे एन्क्लेव के सभी फ्लैटों में जाकर पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र दिए ।
![Ayodhya Ram Mandir गुलमोहर एन्क्लेव में किया पूजित अक्षतों का वितरत Ayodhya Ram Mandir 1](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2024/01/Ayodhya-Ram-Mandir-1-1-300x225.jpg)
22 को मनाएं दीवाली (Ayodhya Ram Mandir)
राम भक्तों की टोली ने सभी लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों पर दीपक जलाकर राम मंदिर बनने की खुशी में दीवाली मनाने का आग्रह किया। राम मंदिर बनने की खुशी में पूरी सोसायटी में उत्साह देखने को मिला। सभी लोगों में इसे दीवाली के रूप में मनाने के लिए भी भरपूर जोश देखने को मिला।
![Ayodhya Ram Mandir गुलमोहर एन्क्लेव में किया पूजित अक्षतों का वितरत add](https://www.khabarwala24.com/wp-content/uploads/2023/11/add-1-300x234.jpg)