Khabarwala 24 News New Delhi: Ayodhya Ram Mandir राम लला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली है। ऐसे में पूरे शहर को नए अंदाज में तैयार किया जा रहा है। इन्वेस्टमेंट के लिहाज से हो या घर बनाने की इच्छा, हर व्यक्ति अयोध्या में जमीन खरीदने का सपना देख रहा है। कई उद्योगपति वहां इंडस्ट्री बनाने की योजना बना रहे हैं, ऐसे में अयोध्या में जमीन के दाम भी आसमान छू रहे हैं। शहर में जमीन की कीमत सामान्य से 10 गुना ज्यादा हो गई है। तो आइए आज हम जानते हैं कि यदि आपको अयोध्या में जमीन खरीदनी है तो किन बातों का ध्यान रखना होगा और सरकारी नियमों में क्या हुआ है बदलाव।
यह भी पढ़े: Ayodhya Ram Mandir रामलला नगरी अयोध्या के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू; यात्री लेंगे रामधुन का आनंद
अयोध्या में जमीन खरीदनेे के नियम (Ayodhya Ram Mandir )
सुपरस्टार बिग बी नेे हाल ही में अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपए का प्लॉट खरीदा है। उन्होंने ये प्लॉट 7 स्टार एन्क्लेेव द सरयू में खरीदा है। बिग बी ने येे प्लॉट घर बनाने की इच्छा सेे खरीदा हैै। वहीं आप अयोध्या में जमीन खरीदना चाहते हैं तो आपको सबसेे पहले प्रॉपर्टी केे टाइटल और ऑनरशिप की जांच करनी होगी। उत्तरप्रदेश सरकार नेे जमीन की जो कीमत तय की है उसके हिसाब से अयोध्या में आवासीय भूखंंडो की कीमत 37,870 रुपए प्रति वर्ग तय की गई हैै। उधर मठ, मंदिर, चैरिटेबल ट्र्स्ट की जमीन की दरें आवासीय जमीन से डेढ़ गुना ज्यादा यानी 53,805 रुपए प्रति वर्ग तय की गई हैं।
किन किन बातों का रखें ध्यान (Ayodhya Ram Mandir)
अयोध्या में यदि आप जमीन खरीदने जा रहेें हैं तो सरकार द्वारा कुछ समय पहलेे ही ये गाइडलाइन जारी की गई है कि आप पहलेे उस प्रॉपर्टी केे पेपर्स अच्छी तरह से जरूर चेक कर लें कि आपके साथ कोई फ्रॉड तो नहीं हो रहा या प्रॉपर्टी के कागजात सहीं है या नहीं। इसके अलावा जमीन खरीदनेे से पहले खरीदनेे वाले को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो जमीन एग्रीकल्चर की हैै या रेसिडेंशियल। इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही अयोध्या में जमीन खरीदनेे के लिए रजिस्ट्री करवाई जा सकती हैै। जिसके लिए ऑनलाइन भी अप्लाय किया जा सकता है।
क्या कहता है सेक्शन 1993 (Ayodhya Ram Mandir)
सेक्शन 1993 के तहत अयोध्या में राम मंदिर के समीप यदि किसी की भी जमीन है तो जरूरत पड़ने पर उसेे सरकार ले सकती है। इसके साथ ही राम मंदिर के पास यदि कोई बिजनेेस करना या इंडस्ट्री खोलनी हो, इन सभी चीजों में इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आमजन की आस्था आहत न हो।