Khabarwala 24 News Hapur: Ayodhya Ram Mandir भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने बताया कि रामलाला के विराजमान होने से एक दिन पूर्व तक जिले के समस्त धार्मिक स्थलों के साफ-सफाई का कार्यक्रम चलेगी और यह अभियान प्रारंभ हो चुका है ,जिसमें समस्त जनप्रतिनिधि समस्त जिले के पदाधिकारी नगर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु जोर-शोर से लगे हुए हैं ।
अयोध्या जाएंगे सात कार्यकर्ता (Ayodhya Ram Mandir )
जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रतिदिन स्वच्छता का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले से 7 कार्यकर्ताओं का अयोध्या जाने के लिए नाम भेजा जाएगा जो कि वहां 25 जनवरी तक अयोध्या में सेवा का कार्य करेंगे ।
अभियान के जिला संयोजक शायमेंद्र त्यागी ने बताया कि प्रतिदिन स्वच्छता कार्यक्रम की रिपोर्ट केंद्र व प्रदेश को नियमित रूप से भेजी जा रही है तथा एक या दो दिन में सात सेवादार भी अयोध्या के लिए रवाना हो जाएंगे ।
यह रहे मौजूद (Ayodhya Ram Mandir )
इस अवसर पर जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिरोही, कपिल, अनिरुद्ध कस्तला, दीपक भाटी, विक्रम तोमर, शैलेंद्र राणावत आदि मौजूद रहे।