Khabarwala 24 News Hapur: Ayodhya Ram Mandir हापुड़ के बाला जी मन्दिर के पीठाधीश्वर् द्वारा श्री राम मन्दिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा मुख्य महाभोगप्रसाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जर्नल डॉ. वी. के. सिंह जी को भेंट किया गया।
यह दी गई थी जिम्मेदारी (Ayodhya Ram Mandir)
सनातन सेवा न्यास के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवोम् मिश्रा द्वारा श्री गंगा- यमुना सिद्धपीठ श्री श्री 1008 दिव्य धाम श्री बाला जी मन्दिर हापुड़ के पीठाधीश्वर यशवर्धनाचार्य महाराज को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी महानुभावों को श्री राम लला मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य महाभोग प्रसाद को मन्दिर के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा वितरित करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
यह किया भेंट (Ayodhya Ram Mandir)
पीठाधीश्वर श्री यश्वर्धनाचार्य महाराज ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल डा. वी. के. सिंह को महाभोग प्रसाद ,( स्मृति-चिन्ह एवं अयोध्या जी की पवित्र रज ,श्री वैष्णव तिलक,श्री प्रभु ,श्री राम रूपी शालिग्राम भगवान, सरयू का जल, प्रभु श्री राम जी का धनुष, राम सीता तुलसी , तांब्र पत्र, चांदी का सिक्का आदि) भेंट किया,।
