Khabarwala 24 News Hapur: Ayodhya Ram Mandir अयोध्या में 22 जनवरी भगवान श्री रामलला के गर्भगृह में विराजित होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे विजय पर्व महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा चमरी स्थित श्री पितांबर पीठ मंदिर में सुंदरकांड व संकीर्तन का आयोजन किया गया।
भक्तिगीत प्रस्तुत किए (Ayodhya Ram Mandir)
श्रीराम भगवान व हनुमान पूजन पूजन पंडित पंकज पांडेय व पंडित अजय पांडेय ने किया। विद्वानों के शंखवादन के साथ आदित्य भारद्वाज व शिवकांत शुक्ल ने श्रीराम का सुंदर भक्तिगीत प्रस्तुत किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय और राममय हो गया। वहीं स्वर्ग आश्रम रोड स्थित महासभा के सदस्य हर्ष शर्मा के आवास पर भी सुंदरकांड पाठ व संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रीराम का गुणगान किया।मुख्य अतिथि के रुप में सदर कोतवाली निरीक्षक नीरज सिंह रहें।
यह रहे मौजूद (Ayodhya Ram Mandir)
इस मौके पर केसी पांडेय, डॉ. वासुदेव शर्मा, डॉ. अंकुर शर्मा, प्रशांत वशिष्ठ, धर्मेंद्र बंसल, चित्रा कौशिक, जगदंबा शर्मा, मित्र प्रसाद का ले, अंकित शर्मा, करुण शर्मा, सुमित शर्मा, दीपक अग्रवाल, अक्षी, भावना, ओम, वैष्णवी, खुशी, सुहानी, युवराज आदि मौजूद रहे।
