Khabarwala 24 News Hapur: Ayodhya Ram Mandir भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अयोध्या धाम जाने वाली आस्था एक्सप्रेस के सवार राम मंदिर के दर्शन करने के लिए जाने वाले यात्रियों का पुष्प वर्षा करते हुए जय श्रीराम का उद्घोष के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
पुष्प वर्षा कर किया स्वागत (Ayodhya Ram Mandir)
हिसार से अयोध्या धाम जाने वाली आस्था एक्सप्रेस जैसे ही हापुड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ट्रेन में सवार अयोध्या जाने वाले यात्रियों का जोरदार स्वागत किया । जब सभी कार्यकर्ता यात्रियों के पास पहुंचे और उनके ऊपर पुष्प वर्षा की तो यात्री भाव विभोर हो गए । पूरी ट्रेन में भजन कीर्तन हो रहा था छोटे-छोटे बच्चे मंजीरे व ढोलक बजा रहे थे । माताएं बहने बड़े बुजुर्ग युवा साथी सभी राममय होकर भजन कीर्तन कर रहे थे ।
यह रहे मौजूद (Ayodhya Ram Mandir)
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता पवन गर्ग, पवन गर्ग श्यौदान सिंह, मनोज तोमर, सतीश सिंघाल, अमित शर्मा, व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता रहे।