Friday, February 21, 2025

Ayodhya Ram Temple राम मंदिर में अब दर्शन करना होगा आसान, श्रद्धालुओं के लिए एंट्री-एग्जिट पर बनाया गया नया प्लान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Ayodhya Ram Temple महाकुंभ पर राम नगरी में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए निर्माण समिति की बैठक में नए सिरे से मंथन किया जा रहा है। राम जन्मभूमि के दर्शन और निकासी द्वार को बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है। अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के नेतृत्व में मंदिर के निर्माण कार्य की समीक्षा करने के लिए दो दिन की बैठक की जा रही है। समिति की बैठक का आज दूसरा दिन है। पहले दिन की बैठक में कई अहम निर्णय लिए हैं। निर्माण कार्य को देखा गया और कुछ नए प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए।

जूते चप्पल रखने की व्यवस्था पर विचार (Ayodhya Ram Temple)

निपेंद्र ने बताया कि विशेष रूप से जो निकासी का मार्ग है वहां भी जूते चप्पल रखने की व्यवस्था करने पर विचार किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। साथ ही एंट्री-एग्जिट पर भी नया प्लान बनाया गया। मूर्तियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जैसे-जैसे मेले की भीड़ कम होगी। सर्वप्रथम तुलसीदास जी की मूर्ति जो तैयार है उसे लगाया जाएगा।

बढ़ाई जाएगी श्रद्धालुओं की दर्शन क्षमता (Ayodhya Ram Temple)

अध्यक्ष ने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर का जो अभी 11 नंबर गेट है उस पर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। हालांकि नंबर 3 का गेट है उस पर निर्माण कार्य अभी नहीं हो पा रहा है क्योंकि श्रद्धालु अभी वहां से बाहर जा रहे हैं। निर्माण समिति के सभी प्रमुख सदस्य परिसर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण का काम 25 दिन रुक गया है। ऐसे में जो मार्च महीने में मंदिर को पूर्ण करने का कार्यक्रम था वो जून में पूरा होगा।

शिवलिंग स्थापना, जून तक निर्माण कार्य (Ayodhya Ram Temple)

मंदिर का जून तक निर्माण कार्य पूरा होगा और परकोटा को सितंबर तक हो पाएगा। जो सात मंदिर बन रहे हैं उनमें जो साधु-संतों की मूर्तियां आएंगी। उन्हें स्थापित किया जाएगा। परकोटा में जो शिव जी का मंदिर है वहां शिवलिंग की स्थापना मार्च में पूरी हो जाएगी। मुख्य मूर्ति जो राम दरबार है। अंतिम मुआयना वासुदेव कामद ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय 26 फरवरी को करने जाएंगे। अनुमति मिल जाती है तो राम दरबार की मूर्ति भी मार्च महीने तक लाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles