Khabarwala 24 News New Delhi : Ayodhya Use Rice हिंदू धर्म में अक्षत के बिना कोई भी पूजा, पाठ अनुष्ठा संपन्न नहीं होता। चावल शुक्र का प्रतिनिधत्व करते हैं, जो धन के कारक है। ऐसे इन पूजित चावलों को धन स्थान पर रखना धन प्राप्ति की राह आसान बनाने में मदद करेंगे। श्रीराम घर में पधारेंगे. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्योता के रूप में मिले चावलों को बहुत शुभ माना जा रहा है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इन चावलों काे विधि-विधान से इस्तेमाल में लाया जाए तो प्रभु श्रीराम का घर में आगमन होगा और सुख शांति का वास होगा। आइए इन चावलों का इस्तेमाल अगर इन पांच तरीकों से किया जाये तो हम इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं।
धन प्राप्ति के लिए (Ayodhya Use Rice)
चावल देवताओं का अन्न है। राम मंदिर से आए पीले चावल को आप लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख सकते हैं।
मांगलिक कार्य में इस्तेमाल (Ayodhya Use Rice)
किसी भी शुभ कार्य से पहले इन चावलों को मस्तक पर लगाकर तिलक करें. इससे कार्य में बाधा नहीं आएगी।
खीर का भोग (Ayodhya Use Rice)
प्रसाद के रूप में इन चावल की खीर बनाएं, इसमें केसर डालकर भगवान को भोग लगाएं और परिवार सहित इस प्रसाद को ग्रहण करें। मान्यता है इससे परिवार में मिठास बढ़ती है।
नई दुल्हन (Ayodhya Use Rice)
नई दुल्हन अपनी पहली रसोई में इन चावलों का प्रयोग कर सकती हैं। मान्यता है इससे मां अन्नपूर्णा घर में वास करती है. रिश्ते मजबूत होते हैं।
बेटी को शादी में दान (Ayodhya Use Rice)
घर में बेटी की शादी है तो उसे ये चावल भेंट स्वरूप में दे सकते हैं। ज्योतिषाचार्य के अनुसार इससे घर में बरकत आती है. ससुराल और मायका दोनों समृद्धि से परिपूर्ण रहता है।