खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति एवं प्रकाश औषधि भंडार के सहयोग से चंडी मंदिर प्रांगण में अायुर्वेदिक टीकाकरण कैंप लगाया गया।
कैम्प में डाक्टर पंकज चट्ठा द्वारा बताया कि जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन अवश्य कराये। इस मौके पर 276 बच्चों का सुवर्णप्राशन किया गया ।
इस मौके पर अंकित गर्ग , नवनीत अग्रवाल(कली वाले),सत्यनारायण अग्रवाल(एल जी वाले), संजीव विजय गुप्ता(विजयंत वाले), मोहित अग्रवाल मोनी(छावनी वाले),मनोज (स्टेशनरी वाले), हरिकिशन (कली वाले),आशुतोष रस्तोगी, जयप्रकाश वर्मा (मन्नी सर्राफ), मोहित जैन (अचारवाले) लोकेश गुप्ता (बब्बू सरार्फ) ,अंकुर कंसल (दाल मिल वाले),अमित गोयल (मोनू बालाजी वाले) ,दीपक गर्ग एडवोकेट ,संजीव कुमार (आड़वाले) ,आदित्य गोयल (चावल वाले) ,अखिल सिंघल ,सारंग अग्रवाल, अमित गोयल सिंपल, प्रणव वर्मा, विकास शर्मा (गुड्डू पत्रकार ),जय भगवान गौतम (ट्रांसपोर्ट वाले) , विशाल मित्तल सांवरिया टाइल्स वाले, सुशील मित्तल (बैंक वाले),भगीरथ मल चौधरी आदि सदस्य मौजूद रहे।