Khabarwala 24 News New Delhi : Azaad Box Office Collection फिल्म आजाद के साथ अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। मोस्ट अवेटेड मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले पीरियड ड्रामा को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था। फैंस ने भी एक्स पर फिल्म का रिव्यू दिया और इसे सॉलिड डेब्यू बताया। जानते हैं आजाद ओपनिंग डे पर क्या कमाल दिखा पाई।
आजाद ने ओपनिंग डे पर किया इतना कलेक्शन (Azaad Box Office Collection)
अजय देवगन, अमन और राशा थडानी स्टारर फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी स्लो रहा। इसने पहले दिन सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर महज 0.89 करोड़ की कमाई की। शुक्रवार यानी 17 जनवरी को आजाद की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 8.85 प्रतिशत थी। मॉर्निंग शोज में महज 5.70 प्रतिशत और दोपहर के शोज में 11.99 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी। वीकेंड में कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।
आजाद फिल्म को नेटिजन्स ने कितने दिए स्टार्स (Azaad Box Office Collection)
एक्स पर नेटिजन्स ने अमन देवगन और राशा थडानी की आजाद को 3.5 की रेटिंग दी। एक यूजर ने लिखा, आजाद शानदार हैं! एक जानवर के इर्द-गिर्द एक फिल्म लिखना और बुनना काफी कठिन होता है और #अभिषेक कपूर और उनकी पूरी टीम ने इसे कर दिखाया है… एक दूसरे यूजर ने लिखा, आजाद फिल्म में अजय देवगन सर ने एक बेहतरीन रोल किया है। अमन और राशा ने भी शानदार परफॉर्म किया… मस्ट वॉच।
आजाद फिल्म को लेकर क्या बोले अजय देवगन (Azaad Box Office Collection)
अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ब्लॉकबस्टर, दिल को छूने वाली फिल्म। नए कलाकार भी शानदार हैं। आजाद का रन टाइम 147:25 मिनट है। इसमें डायना पेंटी और अजय देवगन भी है। फिल्म को लेकर बात करते हुए अजय देवगन ने कहा, इस फिल्म में 2 नए बच्चे लॉन्च किए जा रहे हैं। दोनों बहुत प्रतिभाशाली हैं इसलिए मूवी मेरे दिल के काफी करीब है।