Khabarwala24 News Hapur (कमल सैफी) : अधिवक्ताओं पर 29 अगस्त को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के विरोध में अब आंदोलन तेज हो गया है। अधिवक्ताओं को जहां विभिन्न पार्टियों और संगठनों का सहयोग मिल रहा है। अब आजाद समाज पार्टी कांशीराम (आसपा) के जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों ने पहुंचकर इस लाठीचार्ज का विरोध किया है।
बुधवार को अाजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील आजाद के नेतृत्व में कार्यकर्ता हापुड़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का समर्थन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान अाजाद समाज पार्टी कांशीराम के पदाधिकारी सबसे पहले धरने में शामिल हुए और अपना समर्थन पत्र हापुड़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक को सौंपा। अाजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील आजाद ने कहा कि 29 अगस्त को पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करना बहुत ही निंदनीय हैं। आसपा इसकी पुरजोर निंदा करती है। अासपा अधिवक्ताओं के इस आंदोलन में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है। प्रदेश सरकार को इस घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने के साथ साथ उन्हें निलंबन करने की कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही पुलिस द्वारा दर्ज कराए गए झूठे मुकदमों को भी वापस करना चाहिए। सरकार द्वारा गठित एसआईटी में यूपी बार काउंसिल के चैयरमैन को भी शामिल करने की मांग की गई। इस अवसर पर एडवोकेट दिनेश कुमार, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह आजाद, पूजा, राकेश सैनी, नरेंद्र द्रविड, नसीम खान, मनोज कर्दम, सिकंदर खान, एडवोकेट भूषण प्रशांत, बेबी भारती, डाक्टर योगेंद्र गौतम, सुरेंद्र लाला, डाक्टर सोहनवीर सिंह, रणजीत सिंह, एडवोकेट दिनेश सैनी, गोविंद कश्यप, रीना वर्मा, एडवोकेट कुमकुम सागर, आशा सिंह, सोहनवीर, मंगत सिंह मौजूद रहे।