Azam Khan Khabarwala 24 News Sitapur: सपा नेता व आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मुलाक़ात नहीं की। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सीतापुर जेल पहुंचे थे। जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें बताया गया कि आजम खान किसी से नहीं मिलना चाहते। हालांकि अजय राय ने जेल प्रशासन पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है।
क्या बताई जा रही वजह (Azam Khan)
अजय राय से न मिलने की तकनीकि वजह भी बताई जा रहे है। दरअसल, जेल मैन्युअल के अनुसार आजम खान सप्ताह में दो दिन ही मुलाक़ात कर सकते हैं। बुधवार को वह अपने बेटे से मिल चुके हैं। ऐसे में एक और मिलाई ही बाकी है, लिहाजा वह भी परिवार के लिए सुरक्षित है। हालांकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मुलाक़ात न होना एक झटके के तौर पर भी देखा जा रहा है।
अजय राय ने क्या लगाए आरोप (Azam Khan)
आजम खान से मुलाक़ात न होने पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि जिले का प्रशासन सरकार के दबाव में है और दबाव के चलते ही उन्हें आज आजम खान से मिलने नहीं दिया गया। अजय राय ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के द्वारा जिला प्रशासन को एक दिन पहले ही मुलाकात करने की सूचना लिखित दे दी गई थी। उसके बावजूद भी आज उन्हें मुलाकात करने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि आजम खान नहीं मिलना चाहते हैं यह बात जो प्रचारित की गई, अगर मुलाक़ात हो जाती तो यह बात सामने आ जाती। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आरोप लगाया कि अगर आजम खान ने मिलने से इनकार किया है तो जेल प्रशासन प्रमाण दे। आजम खान जेल में बंद है लिहाजा जेल प्रशासन जैसा चाहेगा वैसा बयान दिलवा देगा।
यूपी कांग्रेस के (एक्स) हैंडिल पर लिखा गया है कि सत्ताई षड़यंत्र के तहत आजम साहब को जेल में रखना कदापि उचित नहीं। सत्ता के हर साजिश का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कटिबद्ध है कांग्रेस पार्टी।
कांग्रेस को दे दिया झटका (Azam Khan)
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सपा वरिष्ठ नेता आजम खां की मुलाकात को लेकर राजनीतिज्ञ कई सियासी मायने निकालने लगे, कोई इस मुलाकात से इंडिया गठबंधन को मजबूती तो कोई मुस्लिम वोट बैंक पर कांग्रेस की निगाह बताने में लगा रहा। बृहस्पतिवार को प्रदेशाध्यक्ष अजय राय की आजम से मिलाई को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारियों में जुट रही है, लेकिन दोपहर को जेल से आई खबर ने कांग्रेस को झटका दे दिया।