Azam Khan Khabarwala 24 News Lucknow: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को रामपुर से सीतापुर और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया। शासन के आदेश पर रविवार की सुबह को कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को रामपुर जेल से ले जाया गया। पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को फिलहाल रामपुर जेल में ही रखने का निर्णय लिया गया है। आजम खान ने जेल से बाहर आने के बाद कहा कि हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है। कुछ भी हो सकता है।
क्या है मामला
आपको बता दें कि इस मामले में आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को भी सात साल की सजा सुनाई गई है। वह रामपुर जेल में ही रहेंगी। दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने 18 अक्टूबर को आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात-सात साल की कैद और 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद तीनों को रामपुर जेल भेज दिया गया था।
बीच में बैठने से आजम ने किया इंकार
रविवार सुबह करीब पांच बजे कड़ी सुरक्षा में आजम खान को रामपुर जिला जेल से बाहर निकालकर सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया। जबकि उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई शिफ्ट किया गया है। जेल से बाहर आने के बाद आजम खान ने कहा, “हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है।” अब्दुल्ला को पुलिस वैन में ले जाया गया। जबकि आजम खान को पुलिस की गाड़ी में लेकर जाया गया। जब आजम को पुलिस टीम ने गाड़ी में बैठने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वो बीच में नहीं बैठेंगे। उन्होंने कमर में दर्द का हवाला देकर किनारे बैठने के लिए कहा।
अदीब ने की मुलाकात
शनिवार दोपहर को रामपुर जेल पहुंचे आजम खान के बड़े बेटे अदीब ने पिता, भाई और मां से भी मुलाकात की। जेल में अदीब अपने साथ खाने का सामान और कपड़े भी लेकर पहुंचे थे। उन्होंने तीनों को खाने का सामान भी दिया और करीब आधे घंटे से अधिक की मुलाकात के बाद वापस लौट गए थे।
Azam Khan आजम को एनकाउंटर का सता रहा है डर, सीतापुर जेल में आजम और हरदोई जेल में अब्दुल्ला शिफ्ट