Sunday, July 7, 2024

Azam khan news आजम खान को बड़ा झटका, डूंगरपुर केस में कोर्ट ने सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Rampur: Azam khan news जेल में बंद समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम खान को डूंगरपुर मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने बृहस्पतिवार को 10 साल की सजा सुनाई। इसके साथ ही कोर्ट ने 14 लाख का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने आजम खान को कल दोषी माना था। आज़म खान पर डूंगरपुर बस्ती को जबरन खाली कराने, मारपीट तोड़फोड़, लूटपाट, व धमकाने का आरोप था। बता दें कि यह मामला 6 दिसम्बर 2016 का है। आजम खान पर इस मामले में 2019 में केस दर्ज हुआ था। रामपुर के एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी।

एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने सुनाई सजा (Azam khan news)

रामपुर जिले की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को बीते दिन दोषी करार दिया था और फैसला रिजर्व कर लिया था। डूंगरपुर प्रकरण में आज एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट (सेशन ट्रायल) के न्यायाधीश डॉ. विजय कुमार ने सजा सुनाई है। आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं। जेल से ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उनकी पेशी हुई थी।

सजा के साथ जुर्माना भी लगाया (Azam khan news)

सरकारी वकील के अनुसार जबरन घर खाली करवाकर उसे ध्वस्त कराने के मामले में रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा नेता आजम खां को 10 साल की कैद सजा सुनाई और 14 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

क्या था पूरा मामला (Azam khan news)

दरअसल, सपा सरकार के शासनकाल में डूंगरपुर में आसरा आवास बनाए गए थे। इस जगह पर पहले से कुछ लोगों के मकान बने हुए थे। आरोप था कि सरकारी जमीन पर बताकर वर्ष 2016 में तोड़ दिया गया था। पीड़ितों ने लूटपाट का आरोप भी लगाया था। 2019 में जब बीजेपी सरकार आई तो पहली बार रामपुर के गंज थाने में इस मामले में करीब एक दर्जन अलग-अलग केस दर्ज कराए गए थे। आरोप लगाया कि सपा सरकार में आजम खां के इशारे पर पुलिस और सपाइयों ने आसरा आवास बनाने के लिए उनके घरों को जबरन खाली कराया था। वहां पहले से बने मकानों पर बुलडोजर भी चलवाकर ध्वस्त कर दिया गया था।

विवेचना के दौरान शामिल हुआ नाम (Azam khan news)

इन मुकदमों में आजम खां का नाम विवेचना के दौरान पुलिस ने शामिल किया था। सपा नेता आजम खान के साथ बरकत ठेकेदार को भी दोषी माना गया है। बता दें कि डूंगरपुर मामले में 12 मुकदमें दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!