Khabarwala24 News Bagpat: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पैरोल पूर्ण हो चुकी है और आज शुक्रवार को फिर से बाबा राम रहीम सलाखों के पीछे जा रहा है । बागपत के बरनावा डेरा आश्रम से बाबा राम रहीम को पुलिस सुरक्षा में अब हरियाणा की सुनारिया जेल ले जाया जा रहा है । राम रहीम को 21 जनवरी की 40 दिनों की पैरोल दी गयी थी और तब से लेकर आज तक बाबा राम रहीम बरनावा डेरे में यही ठहरा हुआ था ।
बागपत के बरनावा में रुका हुआ था
बता दें कि बाबा राम रहीम को दुष्कर्म और हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा हुई थी और 25 अगस्त 2017 से बाबा हरियाणा की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है । 21 जनवरी 2023 में भी बाबा को 40 दिनों की पैरोल मिली थी जिसके चलते बाबा राम रहीम अपने दूसरे नम्बर के सबसे बड़े डेरा आश्रम जोकि बागपत के बरनावा में स्थित है यही रुका हुआ था ।
बाबा राम रहीम के कई वीडियो सामने आए
यही से बाबा राम रहीम अपने भक्तों को अनुयायियों को लगातार ऑनलाइन के जरिये प्रवचन व सात-संगत किया करता था । इस बार पैरोल पर आने के बाद बाबा राम रहीम के कई वीडियो सामने आए जिसमे बाबा राम रहीम म्यूजिकल डायरेक्टर की भूमिका में भी नज़र आये, कभी बाबा राम रहीम अपने घोड़े के साथ लगाम पकड़े दौड़ते हुए दिखे तो कभी कबूतरों को दाना डालते हुए नज़र आये, इस बार बाबा की चांदी चांदी रही ।
बिना दहेज के तलाकशुदा व विधवा महिलाओ की शादियां भी करवाई
बाबा ने यही नही एक नई मुहिम की भी शुरुआत की थी जिसमे बिना दहेज के तलाकशुदा व विधवा महिलाओ की शादियां भी करवाई और उन्हें पच्चीस पच्चीस हजार के चैक भी वितरित किये गए । साथ ही बाबा ने इस बार ऑर्गेनिक खेती करने के भी टिप्स दिए । बाबा के अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाए रहे ओर जमकर शेयर भी किये गए । लेकिन बाबा राम रहीम की मौज को ये सिर्फ 40 दिन ही थे, जोकि आज 3 मार्च को आज पूरे हो गए है और अब बाबा राम रहीम वापस सुनारिया जेल के लिए निकल चुके है जिन्हें पुलिस सुरक्षा में लग्जरी गाड़ी में बैठकर ले जाया जा रहा है ।