Friday, December 13, 2024

Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Babar Azam on Afghanistan Khabarwala 24 News New Delhi: वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को अफगानिस्तान की टीम ने मसलकर रख दिया। इसके के साथ ही यह पहली बार है जब अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में दो मैच जीते हैं। अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टूटे हुए नजर आए। उन्होंने मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात की तो वो बुरी तरह से टूटे हुए नजर आए। इतना ही नहीं उन्होंने अपने गेंदबाजों को जमकर सुनाई।

बाबर आजम ने हार के लिए अपने गेंदबाजों को दोषी ठहराया जो बीच के ओवरों में विकेट लेने में असफल रहे। पाकिस्तान ने सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम वर्ल्ड कप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे। इसके बाद अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की थी।

बाबर ने मैच के बाद कहा हमने अच्छा स्कोर बनाया था पर गेंदबाजी में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा क्योंकि हम बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले पाए। वर्ल्ड कप में अगर आप एक डिपार्टमेंट में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो आपको हार का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की पर हम विकेट नहीं ले पाए। अफगानिस्तान को जीत का पूरा श्रेय जाता है। हम अच्छी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं विशेष कर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं है। पिच से दूसरी पारी में भी स्पिनरों को मदद मिल रही थी लेकिन अफगानी बल्लेबाजों पर किसी तरह का प्रेशर नहीं था।

Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा

बाउंड्री नहीं रोकी, दिए अतिरिक्त रन (Babar Azam on Afghanistan)

बाबर ने इस दौरान यह भी कहा कि मैदान में हमने बाउंड्री नहीं रोकी और रन दे दिए, हमने बीच के ओवरों में लेंथ पर गेंद नहीं डाली, खासकर हमारे स्पिनरों ने। हम बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। इससे साफ रहा कि बाबर अपने स्पिनरों से खासा नाराज दिखे। पाकिस्तान के स्पिनर उसामा मीर का गेंदबाजी स्पेल में 8-0-55-0 रहा। वहीं इस मैच में वापसी कर रहे शादाब खान 8-0-49-0 से फ्लॉप रहे।

शुरू से हमारे हाथ में था मैच: हशमतुल्लाह शाहिदी

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी पाकिस्तान पर अपनी जीत के बाद काफी खुश दिखे । उन्होंने कहा कि उनकी टीम प्रोफेशनल टीम की तरह खेली। शाहिदी ने कहा,यह जीत शानदार है। हमने एक प्रोफेशन टीम की तरह लक्ष्य का पीछा किया। हम पिछले कुछ वर्षों से अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। हम पॉजिटिव क्रिकेट खेलने के लिए अपनी तरफ से प्रयास जारी रखेंगे। आज हमारी गेंदबाजी अच्छी रही। शुरू से लेकर आखिर तक मैच हमारे हाथ में था।

Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा Babar Azam on Afghanistanअफगानिस्तान से करारी हार के बाद टूटे बाबर आजम ! किन-किन पर फोड़ा हार का ठीकरा

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles