खबरवाला24 न्यूज:दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन में बाबा वाले हैं के सदस्यों ने श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर वाले बाबा का भव्य दरबार गुरु सुशांत तोमर के सानिध्य में आयोजित हुआ। दरबार में बालाजी महाराज की कृपा एवं दया का भरपूर प्रचार प्रसार गुरु सुशांत तोमर ने अपने प्रवचन में किया।
मुख्य रूप से उन्होंने कहा कि हनुमानजी महाराज क्योंकि भगवान शंकर के अवतार हैं। अजर अमर अविनाशी हैं। इसलिए उनकी भक्ति करने से सभी प्रकार के रोग दोष संकटों का तो नाश होता ही है इसके अलावा कभी भी हनुमानजी महाराज का भक्त अकाल मृत्यु को प्राप्त नहीं हो सकता। भगवान शंकर ने हनुमानजी महाराज के रूप में आकर भगवान राम की सेवा के साथ-साथ अपने भक्तों की सेवा को भी प्राथमिकता दे रहे हैं। बाबा के दरबार में प्रदेश के अनेक जिलों के अलावा दिल्ली, गुजरात आदि से भक्तों ने सम्मिलित होकर बाबा का गुणगान किया। भजन गायकों ने बालाजी हम तेरे दर आए हैं, बालाजी तू मेरा प्यार है, बाबा हम तेरे बिना मर जाएंगे, बाबा नाम बोल, जरा घूमने तो घाटे चलिए पर झूम उठे। दरबार में बालकिशन गुप्ता, सुंदरलाल, किशनचंद, राजू मंत्री, नीलम अरोड़ा, निशांत कालरा, बबलू, संदेश, अनुज, वैभव, विवेक, सुशीला देवी, मुन्नी देवी, सुदेश, कृष्णा, सुमन, आशा, कामिनी आदि मौजूद रहे।