Khabarwala 24 News New Delhi : Bad Newz OTT Release विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज को सिनेमाघरों पर बहुत पसंद किया गया था। फिल्म के नाम के अलावा इसमें बैड कुछ भी नहीं था। जिसने भी ये फिल्म देखी थी हर कोई इसका दीवाना हो गया था।
लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था लेकिन उसके साथ भी एक बैड न्यूज आई थी। ये फिल्म रेंट पर अवेलेबल थी। जिसकी वजह से बहुत से लोग इसे देख नहीं पा रहे थे। मगर अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और बैड न्यूज फ्री में अवेलेबल है।
ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार (Bad Newz OTT Release )
बैड न्यूज में विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ऑडियन्स के भी पॉजिटिव रिव्यू मिला है। जिसकी वजह से ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।
बैड न्यूज फ्री में देखें (Bad Newz OTT Release )
बैड न्यूज को प्राइम वीडियोज पर रेंट पर पहले रिलीज किया गया था। जो बात सुनकर फैंस थोड़ा सा नाराज हो गए थे। मगर अब ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर अनाउंस कर दिया है कि फिल्म फ्री में आ गई है। प्राइम वीडियो ने बैड न्यूज का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘आज की ताजा खबर बैड न्यूज प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर रही है।’ इसका मतलब ये है कि अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन है तो आप इसे फ्री में देख सकते हैं।
कहानी एकदम अलग (Bad Newz OTT Release )
बैड न्यूज को आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। ये अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की गुड न्यूज की स्प्रिचुअल सीक्वल है। फिल्म की कहानी हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन मेडिकल टर्म पर बेस्ड है। फिल्म आपको हंसाने के साथ कई जगह इमोशनल भी करने वाली है। ये एक फुल पैकेज है जिसकी कहानी एकदम अलग है। इसी वजह से लोगों को ये काफी पसंद भी आई है।