Friday, April 25, 2025

Bad Smell From Mouth मुंह से सुबह के समय आने वाली स्मेल को कैसे रोकें, जानिए ये घरेलू नुस्खे

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Bad Smell From Mouth सुबह उठने के बाद अक्सर आप महसूस करते हैं कि मुंह से स्मेल आती है। अब चाहे आपने ब्रश किया हो या नहीं भी किया हो, लेकिन मुंह से बास तो आती है। आखिर ऐसा क्या होता है हमारे मुंह में जिसमें स्मेल हो जाती है? असल में हमारे मुंह में कई बैक्टीरिया मौजूद होते रहते हैं, जो स्मेल का कारण बनते हैं।

बैक्टीरिया ग्रोथ करते हैं (Bad Smell From Mouth)

सोने के समय मुंह के अंदर रहने वाला थूक का लेवल नॉर्मल से कम हो जाता है, तो उसमें बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं और मुंह से स्मेल आने की यही वजह बनते हैं। 7-8 घंटे की नींद से मुंह में पानी नहीं होता है और ड्राई हो जाता है। इसके साथ ही लार वाली ग्लैंड कम मात्रा में लार बाहर करती है। ऐसे में मुंह के अंदर बैक्टीरिया ग्रोथ करते हैं। यह बैक्टीरिया खास सल्फर वेस्ट मटेरियल को बनाते हैं और उन्हीं की वजह से मुंह में स्मेल आती है।

मुंह से ज्यादा स्मेल आने का कारण (Bad Smell From Mouth)

कोई अगर नॉर्मल बात भी करता है, तो भी उसके मुंह से स्मेल आती है। क्योंकि कई लोग अपने मुंह की साफ-सफाई ठीक से नहीं करते हैं। जो लोग नाक से सांस न लेकर मुंह से लेते हैं, उनके मुंह से ज्यादा स्मेल आती है। कई बार अलग-अलग तरह की मेडिसिन खाने की वजह से, एलर्जी या स्मोकिंग करने से भी मुंह से ज्यादा स्मेल आती है।

इन घरेलू नुस्खों की मदद से रोकें मुंह की स्मेल (Bad Smell From Mouth)

  • 1 गिलास में 1 चम्मच दालचीनी पाउडर डालें और उबालें। इसके बाद गुनगुना होने पर करके गार्गिल करें।
  • सौंफ और इलायची को अपने मुंह में रखकर चबाने या पानी में उबालकर कुल्ला करें। इससे भी स्मेल दूर हो जाएगी।
  • लौंग का एक टुकड़ा मुंह में रखें या चाय बनाकर पिएं।
  • 1 कप पानी में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और कुल्ला करें। इससे भी स्मेल दूर हो जाएगी।

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित र्है। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles